दही के शोले (Dahi sholey recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड
  2. 1 कपहंग कर्ड
  3. ग्रामपनीर100
  4. 1/2 कपशिमला मिर्च
  5. 1/2 कपगाजर
  6. 4हरी मिर्च
  7. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया-
  8. काली मिर्च पाउडर ¼ टेबल स्‍पून
  9. 2 टेबल स्पूनमैदा
  10. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च,गाजर, हरी मिर्च और हरे धनिये की पत्तियों को बारी बारीक काट लें

  2. 2

    एक बड़े कटोरे में हंग कर्ड निकाल लें और इसमें पनीर को कद्दूकस करके डालें

  3. 3

    साथ में बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, हरा धनिया,हरी मिर्च,काली मिर्च और नमक डालकर मिक्स कर लें

  4. 4

    काली मिर्च पाउडर ना हो तो आठ से दस काली मिर्च कूटकर डालें

  5. 5

    अब मैदा लें और उसमें थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए पतला घोल बना लें

  6. 6

    ध्‍यान रखें कि इस घोल में गुठलियां न बने

  7. 7

    अब ब्रेड लें और इनके किनारे चाकू की मदद से काटकर अलग कर लें

  8. 8

    इसके बाद एक कटा हुआ ब्रेड लें और उसे बेलन की सहायता से दबाव देते हुए बेल लें

  9. 9

    बेली हुई ब्रेड पर एक टेबल स्‍पून पनीर की स्टफिंग रखें किनारों पर मैदे का घोल लगाकर इसे रोल कर लें

  10. 10

    ब्रेड के किनारों को अच्‍छे से चिपकाने के लिए ब्रेड रोल को पॉलीथीन शीट पर रखकर एक बार फिर से रोल कर लें

  11. 11

    फिर इस रोल के दोनों किनारों को हल्के हाथों से दबाते हुए दही के शोले अच्छे से चिपका दे

  12. 12

    गैस में एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें तेल डालें और गर्म होने दें जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें तैयार शोले डालें

  13. 13

    शोलों को कलछी से मदद से पलटते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

  14. 14

    शोलों को फ्राई करने में चार से पांच मिनट तक तलें अब इन फ्राई किए हुए दही के शोलों को एक प्लेट में निकाल लें

  15. 15

    दही के शोले फ्राई करने के लिए हमेशा मीडियम-हाई गर्म तेल ही रहे

  16. 16

    तेल हल्का गर्म होगा तो दही के शोलों को तलने में ज्‍यादा समय लगेगा

  17. 17

    साथ ही तलते हुए रोल से दही की स्टफिंग बाहर भी आ सकती है

  18. 18

    अगर तेल ज्‍यादा गर्म होगा तो ब्रेड ऊपर से जल्दी फ्राई हो जाएगा और क्रिस्पी नहीं बनेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes