शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोगों के लिए
  1. 1पका आम, बड़े स्लाइस में कटा हुुुआ
  2. 4ब्राऊन ब्रेड की स्लाइस, किनारों को काट लें
  3. 1/2 कपवनीला आइसक्रीम
  4. 2बड़ी चम्मच स्ट्राबेरी क्रश
  5. कुछचॉकलेट की सेव सजाने के लिए
  6. कुछआम के छोटे टुकड़े सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामग्री जैसे ब्रेड की स्लाइस, कटा आम, वनीला आइसक्रीम, स्ट्राबेरी क्रश, चॉकलेट की सेव

  2. 2

    एक ब्रेड की स्लाइस लें और वनीला आइसक्रीम को लगाएं, फिर पलटकर दूसरी तरफ भी लगा लें

  3. 3

    अब उसके ऊपर आम की स्लाइसेस रखें और उसके ऊपर दूसरी ब्रेड रखें, उसपर स्ट्राबेरी क्रश लगाएं । स्ट्राबेरी क्रश सिर्फ इसी पर लगाएं, इस तरह से वो बीच में दिखेगा । इसी तरह से चारों ब्रेड की स्लाइसेस एक के ऊपर एक रखें, बीच बीच में आम की स्लाइसेस और आइसक्रीम लगाते हुए । जब सारी स्लाइसेस रख दें फिर उनके चारों तरफ भी आइसक्रीम लगाना शुरू कर दें

  4. 4

    एक बटर के चाकू से आइसक्रीम लगाएं ताकि अच्छी तरह लग सके । फिर इसको फ्रीजर में एक या दो घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें

  5. 5

    जब यह जम जाए तब समझिए कि पेस्ट्री एकदम तैयार है । फ्रीजर से निकालकर इसको बीच में से काट लें, आपको सारी परतें नज़र आएगी

  6. 6

    परोसने के लिए एक सुंदर सी तशतरी में तैयार पेस्ट्री रखें, ऊपर से स्ट्राबेरी क्रश, रंग बिरंगी चॉकलेट सेव और आम के टुकड़ो से सजाएं और तुरंत ही परोसें, इससे पहले की वो पिघलने लगे । एक पेस्ट्री को आप पास से देख सकते हैं, सारी परतें बहुत ही साफ नजर आ रही हैं । बिना पकाए और बी ए किसी झंझट के एक स्वादिष्ट और सुंदर पेस्ट्री तैयार हो जाती है । यह बच्चों को तो बहुत ही पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
पर

Similar Recipes