शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपका आम
  2. 5 चम्मच चीनी
  3. 1/4 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले आम को छील कर उसका पल्प अच्छी तरह निकाल लेंगे।फिर मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लेंगे।और चलनी से अच्छी तरह छान लेंगे।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में आम का पल्प और चीनी डालकर गैस पर रखेगें।चलाते हुए मीडियम आंच पर 10 मिनट पका लेंगे।जब हल्का गाढा हो जाए गैस बंद कर देंगे।ओर इलाइची पाउडर मिक्स कर देंगे।

  3. 3

    अब 2 स्टील की प्लेट को घी लगा कर चिकना कर लेंगे।गर्म ही इसे दोनों प्लेट में बराबर कर के डाल देंगे।और प्लेट को हिलाते हुए फैला लेंगे।

  4. 4

    अब इसे 2 से 3 दिन धूप या पंखे की हवा में अच्छी तरह सुखा लेंगे।सूखने के बाद चाकू की सहायता से निकाल लेंगे।ओर अपनी पसंद की सैप में काट लेंगे।

  5. 5

    आपका आम पापड़ तैयार है।आप इसे फ्रिज में रखकर लंबे समय तक खाये यह बहुत ही स्वादिस्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes