साई भाजी (पालक की भाजी) (Sai bhaji (Palak ki bhaji) recipe in Hindi)

Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353

#MR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1जुड़ी पालक बारीक कटी हुई
  2. 1कन्दा
  3. 2 टमाटर
  4. 6/7लहसुन
  5. आवश्यकता अनुसारथोड़ी दुदी गाजर बैगन एक छोटा एक आलू
  6. आवश्यकता अनुसारछोटा टुकडा सुरन भोप्ला.थोड़ा जिरफिर
  7. स्वादानुसारथोड़ी हींग, हल्दी, लाल मिर्च, नमक
  8. 2 हरी मिर्च
  9. आवश्यकता अनुसारचना दाल, मूँग की हरी दाल 1 घन्टा भीगी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को धोकर बाउल में रख लें सारी सब्जिया छोटे टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    एक पेन में तेल डालकर गैस ऑन करे तेल गरम होने पर हींग और जीरा डाले फिर सारी कटी हुई सब्जिया डालकर 5मिनट तक भुनिये

  3. 3

    अब एक कुकर में सब्जियो को डाले और गैस धीमहि कर्ले इसमे सुखे मसाले नमक डालकर मिला लें पालक और भीगी हुई दालें डालकर कुकर बन्द करे गैस तेज करके 3/4 सीटी आने दे.

  4. 4

    कुकर खोलकर चेक करे दाले गल्गयी होगी तो साई भाजी बन चुकी है इस्से थोड़ा बड़े चमच से अच्छी तरह से मिला लें

  5. 5

    एक बाउल में साई भाजी निकालकर ब्राउन चावल से सर्व करे.भुगे कान्देवले.

  6. 6

    शुक्रिया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
पर

Similar Recipes