दाल पालक (Dal Palak recipe in Hindi)

Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचने की दाल 1 घंटे पहले भीगी हुई
  2. 250 ग्राम पालक
  3. 2बड़े प्याज
  4. 3मीडियम टमाटर
  5. 4-5 कली लहसुन
  6. छोटासा टुकड़ा अदरक
  7. 2 कटोरीहरी मिर्च
  8. स्वादअनुसार नमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  12. 4 चम्मचतेल
  13. 1 चुटकीहींग
  14. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को दो-तीन पानी से धो करके रख ले और पालक को बारीक काटकर दो तीन पानी में धो ले प्याज़ को भी पतला पतला लंबा लंबा काट के रख ले और टमाटर को बारीक टुकड़ों में काट के रख ले और लहसुन अदरक और हरी मिर्च को कूट करके पेस्ट बना लें

  2. 2

    कुकर में सबसे पहले तेल डालें अब उसमें हींग डालें अब इसमें प्याज़ को गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें फिर इसमें लहसुन अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और 2 मिनट के बाद इसमें पालक और चने की दाल डाल दें

  3. 3

    अब इसके अंदर नमक मिर्च हल्दी और धनिया पाउडर डाल दें और टमाटर भी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करके दो-तीन मिनट तक भूने जब दाल पालक मसाले में अच्छी तरह से भून जाएं तो उसमें पानी डालकर तीन सिटी लगवाएं फिर गैस बंद कर दे

  4. 4

    कुकर की सीटी ठंडी हो जाए तो उसे खोल कर मथनी से हल्का-हल्का मेश करें ताकि हमारी दाल पालक 1 सार हो जाए अगर सब्जी ज्यादा गाड़ी लग रही है तो उसमें थोड़ा सा पानी और मिला सकते हैं अब इसे 2 मिनट के लिए गैस पर रखें फिर बंद कर दे तैयार है हमारी दाल पालक इसे चावल या चपाती के साथ सर्व करें हमारे यहां पर यह सब्जी खासकर चावल के साथ खाई जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes