स्वीट खांडवी (Sweet Khandvi recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
10 सर्विंग
  1. खांडवी के लिए ::
  2. 1/2 कप बेसन
  3. 2 बड़ी चम्मच आम पल्प (गूदा)
  4. 1कप गुनगुना दूध
  5. 2 बड़ी चम्मच चीनी
  6. स्टफिंग के लिए::
  7. 2 बडी चम्मच नारियल पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मच पीसी चीनी
  9. 1/8 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  10. गार्निशिंग के लिए ::
  11. 2 बड़ी चम्मच आम पल्प
  12. 1/4 कप या आवश्यकतानुसार दूध
  13. 2 छोटी चम्मच पीसी चीनी
  14. 1/8 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  15. 5पिस्ता महीन कटे हुए
  16. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मिक्सर जार में बेसन आम पल्प, दूध मिलाकर बिना गुठली का घोल तैयार करे ।

  2. 2

    नान स्टिक पेन को मिडियम ऑच पर गर्म करे । खांडवी घोल को उसमें डालकर लगातार चलाते हुए चीनी मिलाए, मंदी ऑच पर लगातार चलाते हुए पकाए ध्यान रखे कि पेन में ना चिपके। पेन के चारो ओर छोडने व हल्का गाढ़ा पडने पर गैस बंद करे ।

  3. 3

    स्टील की थाली या ट्रे में गरम खांडवी पेस्ट की 1 बड़ी चम्मच निकाले व प्लेन कलछी (पलटे) की सहायता से पतली लेयर बनाए। गरम घोल रहने पर ही पतली लेयर बनेगी इसलिए हर बार घोल निकालने के बाद उसे ढकना ना भूले । इसी विधि से सभी लेयर तैयार करे। 10 मिनट के लिए सेट करने के लिए अलग रखे ।

  4. 4

    बाऊल में स्टफिंग की सभी सामग्री मिलाकर तैयार करे । अलग रखे ।

  5. 5

    गार्निशिंग के लिए आम सिरप तैयार करे।आम पल्प में चीनी, इलायची पाउडर व आवश्यकतानुसार दूध मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करे। इच्छानुसार टूटी फ्रूटी भी मिला सकते हैं ।

  6. 6

    खांडवी की सभी लेयर पर लम्बाई में कट लगाकर ऊपर से नारियल पाउडर की स्टफिंग को फैलाए। अब हल्के हाथ से चाकू की सहायता से ऊपर की ओर फोल्ड करे । इसी विधि से सभी खांडवी फोल्ड करे व सर्विग प्लेट मे रखे। ऊपर से थोड़ा सा नारियल पाउडर फैलाए ।

  7. 7

    मनचाहे तरीके से ठंडी या नार्मल सर्व करें । आम सिरप से पिस्ता से गार्निशिंग करें (ध्यान रखे कि गार्निशिंग सर्विग के समय ही करें ।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes