टूटी फ्रुटी  केक (Tutti fruity cake recipe in Hindi)

Zeba Akhtar
Zeba Akhtar @cook_16574368
Delhi

#family #lock
टूटी फ्रुटी  केक(बिना अवन के)

टूटी फ्रुटी  केक (Tutti fruity cake recipe in Hindi)

#family #lock
टूटी फ्रुटी  केक(बिना अवन के)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2अंडे
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी
  5. 1/2 कपमक्खन या तेल
  6. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 कपदुध
  8. 1 टी स्पूनवैनिला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में चीनी और अंडे को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    इस मिश्रण को अच्छे से फेट ले ताकि आपका केक अच्छा बने।

  3. 3

    अब इसमें तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें ।

  4. 4

    अब मैदा ले और छलनी की मदद से छान ले। इस मिश्रण में बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।

  5. 5

    अब इसमें दुध और वैनिला ऐसेनस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

  6. 6

    केक बनाने वाला बर्तन ले उसमे मक्खन लगाकर बर्तन को चिकना कर ले। इसमें बना हुआ केक का मिश्रण डाले।इस मिश्रण में टूटी फ्रूटी को डालें ।

  7. 7

    गैस पर एक पतीले में सटैनड रख कर उस पर केक का बरतन रख दे और 40 मिनटों तक ढक्कन लगा कर धीमी आंच पर पकने दें ।

  8. 8

    40 मिनटों के बाद इसे चेक कर लें और ठंडा होने पर पतीले से बाहर निकल कर अपने पसंद आकार में काट लें ।

  9. 9

    केक तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zeba Akhtar
Zeba Akhtar @cook_16574368
पर
Delhi

Similar Recipes