गोभी के पकोड़े विथ मसाला चाय (gobhi ke pakode with masala chai recipe in hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#eid2020
पकौड़े सभी बनाते है।मैंने पत्ते गोभी के पकोडे बनाये है।

गोभी के पकोड़े विथ मसाला चाय (gobhi ke pakode with masala chai recipe in hindi)

#eid2020
पकौड़े सभी बनाते है।मैंने पत्ते गोभी के पकोडे बनाये है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 कपगोभी कटिंग की हुई
  3. 3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 टी स्पूनअजवाइन
  5. 1 टी स्पूनकाला नमक
  6. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. चुटकीसोडा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकता अनुसारतेल फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में गोभी डालेंगे।अब बेसन डालेंगे। बराबर से मिलाये।

  2. 2

    अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवाइन,काला नमक, नमक,डालकर अच्छी तरह से मिलाये।

  3. 3

    अब थोड़ा पानी डालकर घोल बनाये।अब तेल को कढ़ाई में डालकर गैस पर गर्म करने रखेंगे।अब तेल गर्म होने पर 1 टे स्पून तेल निकालकर घोल में डालेंगें।

  4. 4

    अब सोडा डालकर घोल को हिलाये।अब उंगली से एक ड्राप डालकर देखेंगे।ड्राप ऊपर तुरंत आ जाता है तोह पकोड़े फ्राई करने के लिए तैयार है।अब हाथ की मदद से थोड़ा घोल लेकर डालेगे।क्रिस्पी होने तक फ्राई करेंगे।आप चम्मच से भी घोल डाल सकते है।

  5. 5

    इस तरह सब पकोड़े बना लेंगे।अब चाय के साथ इसका मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes