काले चने की सूखी सब्जी (Kale chane ki sookhi sabzi recipe in hindi)

pratiksha jha
pratiksha jha @cook_23511021
pune

काले चने की सूखी सब्जी (Kale chane ki sookhi sabzi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30/35 मिनट
3/4 सर्विंग
  1. 1 कपकाले चने -
  2. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया -
  3. 2-3 टेबल स्पूनतेल -
  4. 1/2 छोटा चम्मचजीरा -
  5. 1 से 2 पिंचहींग -
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा -
  7. 2हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  8. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर -
  9. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर -
  10. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  11. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला -
  12. ½ छोटा चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  13. 1टमाटर बारीक कट किया हुआ
  14. 5/6कड़ी पता, 1 बड़ा प्याज़ कट किया हुआ

कुकिंग निर्देश

30/35 मिनट
  1. 1

    चने को 6/7 घण्टे भिगो के फिर और उसको कूकर में 3/4 सिटी लगा दे.
    और मसाले तैयार कर ले.

  2. 2

    मसाले के लिए हमें चाहिए एक पैन में तेल गरम कर ले और फिर उसमें जीरा चटक ने तक पकने दें और फिर उसमें प्याज डाल दें प्याज को 5मिनट तक पकाएं
    प्याज का लाल हो गया तो उसमें अदरक और टमाटर डाल दे.

  3. 3

    टमाटर अच्छे से गाल गया तो सारे मसाले डाल के पकने हैं 5/6मिनट
    मसाले अच्छे से हो गये अब चने को डाल देना हैं अच्छे से मिक्स कर देना हैं और फिर 1कप पानी डाल देना हैं,
    10 मिनट तक पकाने हैं

  4. 4

    हमनें पहले चने में सिटी लगा ली थीं इसलिए जल्दी बन जायेगा
    अच्छे से पक्के पानी सूख गई तो बन के तैयार हो गयी हमारी सूखे चने की सब्जी धनियां पता से गार्निश कर के परोश ले
    हेल्दी,टेस्टी काले चने की सब्जी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
pratiksha jha
pratiksha jha @cook_23511021
पर
pune

कमैंट्स

Similar Recipes