लहसुनी बूंदी वाली कढ़ी (lehsuni boondi wali kadhi recipe in Hindi)

Abha Agam Singh
Abha Agam Singh @cook_12089915
शेयर कीजिए

सामग्री

१ कटोरी  खट्टी
  1. 1,/4 कटोरी बेसन
  2. 1 चम्मच तेल
  3. 2खड़ी लाल मिर्च
  4. 12_15 लहसुन
  5. 1/4चम्मच राई
  6. 1/4 चम्मच मेथीदाना
  7. स्वादानुसारहींग
  8. 1/4चम्मच पिसी हल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारबूंदी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम बेसन,हल्दी और दही को अच्छी तरह से फेट लेंगे ताकि इसमें गुठलियां ना पड़े।

  2. 2

    अब इसमें १गिलास पानी मिया देंगे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करेगे इसमें लालमिर्च,राई, मेथीदाना,और हींग का तड़का लगाएंगे।करी पत्ता डालेंगे।

  4. 4

    इसी समय इसमें कटी हुई लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें

  5. 5

    अब हम इसमें दही बेसन का घोल डालेंगे और लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएंगे।

  6. 6

    अब इसमें नमक मिल देंगे।३/४से ज्यादा पक जाने पर इसमें बूंदी दाल कर गास बूँदकर देंग।

  7. 7

    गरमागरम लहसुन के स्वाद वाली कढ़ी को चावल के साथ पेश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Agam Singh
Abha Agam Singh @cook_12089915
पर

Similar Recipes