कोकोनट ब्रैड टोस्ट (Coconut bread toast recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

५-६ मिंट्स
२ लोग
  1. 4-5ब्रैड
  2. 5-6 चम्मचचीनी
  3. 2-3 चम्मचघी या बटर
  4. 2-3 चम्मचकोकोनट पाउडर
  5. 1-2 चम्मचपिस्ता कटी हुई

कुकिंग निर्देश

५-६ मिंट्स
  1. 1

    एक नॉन स्टिक तवा पर बटर या घी डालें फिर उस पर २-३ चम्मच चीनी डालकर १ मिनट तक पिघलने दे फिर उस पर एक ब्रैड के पीस को उस पर डाल कर अच्छे से दबा दे। आंच कम ही रखना है नहीं तो चीनी जलने लगेगी।अब ब्रैड को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेक ले।

  2. 2

    ब्रैड के दोनों तरफ घी डाल कर अच्छे से ब्राउन होने तक सेके। फिर इसके ऊपर से कोकोनट पाउडर और पिस्ता को डाल कर एक प्लेट में निकाल ले। सभी ब्रैड को इसी तरह से सेके।

  3. 3

    जब सभी ब्रैड टोस्ट तैयार हो जाए तब इसके दो टुकड़े कर ले। अब इसको किसी प्लेट में निकाल कर सर्व करे। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है और झट से बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes