चिकेन बिरयानी

Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
Ranchi, Jharkhand
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचिकेन
  2. 3 कटोरीइंडियागेट चावल
  3. 3प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 3 चम्मचदही
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचअदरख लहसन पेस्ट
  9. 1 चम्मचचिकेन मसाला
  10. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2तेजपत्ता
  14. 1बड़ी इलाइची
  15. 2छोटी इलाईची
  16. 3लौंग
  17. 1 इंचदलचीनी
  18. 4 चम्मचघी
  19. 1 चम्मचनींबू रस
  20. 1 चम्मचबारीक कटा धनिया पत्ती
  21. पीला फ़ूड कलर
  22. 1 चम्मचदूध
  23. 2बूँद केवड़ा एसेन्से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर 15 मिनट सूखने के लिए रख दे। 15 मिनट बाद एक कढ़ाई में 2 चम्मच घी गर्म करें। उसमे तेजपत्ता, इलाईची और लौंग डाले। फिर चावल डालकर भूनें। भूनें हुए चावल को अलग रख ले।

  2. 2

    एक पैन में आयल गर्म करें और चिकेन को फ्राई कर ले।

  3. 3

    एक पैन में घी गर्म करें । तेजपत्ता, अदरख लहसन पेस्ट डाले। फिर कटा हुआ प्याज का स्लाइस डाले। थोड़ी देर बाद उसमे कटा हुआ टमाटर मिलाये। उसके बाद सारा मसाला और थोड़ा नमक मिलाकर भूने।अब उसमे दही मिलाये। जब प्याज पूरी तरह गल जाये और मसाला पूरी तरह पक जाये तो फ्राई किया चिकेन मिलाकर 3-4 मिनट पकाये।फिर गैस बंद कर दे।

  4. 4

    अब राइस कुकर ले । उसमे 1 सतह चावल बिछाए। उसके उपर चिकेन और ग्रेवी डाले। उसके ऊपर थोड़ा सा नमक और बिरयानी मसाला डाले। अब फिर इसके ऊपर चावल का एक सतह बिछाए। उसके ऊपर फिर चिकेन, ग्रेवी, नमक और बिरयानी मसाला डाले। यही प्रक्रिया एक बार फिर दोहराये। अब राइस कुकर में 6 कटोरी पानी डालें और कुकर का ढक्कन बन्द कर स्विच ऑन कर दे। लगभग 20 मिनट में बिरयानी पक जाएगा।

  5. 5

    अब फ्राई किया प्याज का स्लाइस, बारीक कटा धनिया पत्ता,1 चम्मच घी, 1 चम्मच नींबू रस, 1 चम्मच दूध में फ़ूड कलर घोलकर बिरयानी में मिला दे। 2 बूँद केवड़ा एसेन्से मिला दे। स्वादिष्ट चिकेन बिरयानी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
पर
Ranchi, Jharkhand

कमैंट्स

Similar Recipes