वेज मंचूरियन ग्रेवी (Veg Manchurian Gravy recipe in Hindi)

Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
Jaunpur

#family #lock
Week3
Post2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मंचूरियन बॉल्स के लिए
  2. 1 कपपत्ता गोभी घिसा हुआ
  3. 1 कपगाजर घिसा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 3 बड़ा चम्मचमैदा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. ग्रेवी के लिये:-
  8. 1गाजर
  9. 1शिमलामिर्च
  10. 1प्याज
  11. 1टुकड़ा अदरक
  12. 6-7कलिया लहसुन की
  13. 4हरी मिर्च
  14. 2 चम्मचसोया सॉस
  15. 2 चम्मचसेजवान चटनी
  16. 2 चम्मचटोमैटो सॉस
  17. 1 चम्मचविनेगेर
  18. 1 चम्मचमैदा
  19. 1 चम्मचरेड चिली फ्लैक्स
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पत्ता गोभी और गाजर को घिस के उसमे मैदा अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर ले फिर कड़ाही में तेल गरम करे और उसमे बॉल्स बना कर मध्यम आंच पर बॉल्स को गोल्डन फ्राई कर ले।

  2. 2

    अब प्याज गाजर शिमलामिर्च को बारीक काट ले अदरक लहसुन और मिर्च को भी काट ले।अब पैन में तेल गरम करे और उसमे अदरक लहसुन प्याज और मिर्च को डालकर भुने फिर इसमें गाजर और शिमलामिर्च मिला ले और नमक डालकर नरम होने तक पकाये।

  3. 3

    अब इसमें सोया सॉस सेजवान चटनी टोमैटो सॉस और विनेगेर डालकर मिक्स करें और 2 मिनट तक पकाये फिर इसमें 2 कप पानी मे मैदा डालकर घोल बना ले और पैन में डाले जब उबाल आ जाये तो पैन में बॉल्स को डाल दे और थोड़ा गाढ़ा होने तक पका लें।फिर चिली फ्लैक्स और धनिया पत्ती ऊपर से डालकर गार्निश करे और गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
पर
Jaunpur

Similar Recipes