सूजी का हलवा (Suji ka Halwa recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
  1. 1 कटोरीसूजी या रवा
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 2 कटोरी पानी
  4. 5-6 चम्मचघी
  5. जरूरत अनुसारमेवे कटे हुएऔर भुने हुए

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले हम कढ़ाई मे 4चम्मच घी डालकर सूजी को भूनेंगे.

  2. 2

    ज़ब सूजी का रंग चेंज हो जाये और उससे अच्छी भुनने की महक आने लगे तब हम उस सूजी को एक प्लेट मे निकल लेंगे.

  3. 3

    अब हम उसी कढ़ाई मे दो कटोरी पानी डालकर और उसमे चीनी डालकर पकने को रखेंगे. ज़ब पानी मे उबाल आने लगे और चीनी घुल जाये. तब हम उसमे धीरे धीरे सूजी को डाल कर चम्मच से चलाते जायेंगे.

  4. 4

    अब हम इसको तब तक चलाएंगे ज़ब तक की ये सूजी सारा पानी ना सोख ले. अब हम इसमें 2चम्मच घी डालकर और तले हुए मेवे डाल देंगे.

  5. 5

    अब हमारा सूजी का गरमगरम हलवा तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes