काजू खोया बर्फी (Kaju khoya barfi recipe in Hindi)

Mamta Bansal
Mamta Bansal @mamtabansal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोखोया
  2. 1 कपकाजू
  3. 1 कपशक्कर
  4. 6इलायची
  5. 1बडी इलायची
  6. 4-5बादाम
  7. 7-8पिस्ता
  8. 1 चम्मचघी
  9. 2 चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काजू को कडाही में डालकर 3-4 मिनट भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।

  2. 2

    कडाही में घी डालकर गर्म करें।खोआ डालकर कुछ देर चलाऐं।दरदरा पीसा काजू मिलाकर 2-3 मिनट चलाऐं।शक्कर डालें और कुछ देर चलाते रहें।दूध व इलायची पाउडर डालकर 2 मिनट पकाऐं और गैस बंद कर दें।

  3. 3

    एक किनारे वाली थाली को घी लगाकर चिकना करें और खोआ उसमें पलट दें।कलछी की सहायता से एकसार फैलाऐं।

  4. 4

    बडी इलायची पीस कर बरफी के ऊपर छिडकें।बारीक कटे बादाम व पिस्ता डालें।कुछ देर ठंडा करके फ्रीज में सेट होने के लिये रखें और मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Bansal
Mamta Bansal @mamtabansal
पर

Similar Recipes