मूंगफली की बर्फी (moongfali ki barfi recipe in Hindi)

sakeena
sakeena @rubinakhan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 लोग
  1. 1 किलोमूंगफली के दाने
  2. 1/2 किलोखोया
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. 3 कटोरीशक्कर छोटी सी
  5. 2 कपदूध
  6. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  7. 100 ग्रामकाजू
  8. 100 ग्रामबादाम
  9. 50 ग्रामपिस्ता
  10. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले मूंगफली के दाने निकाल लिए कटोरे में फिर कड़ैया में दो चम्मच घी डाला उसमें उस में कटी हुई मेवाड़ डाल देनी है और उसको हल्के हल्के हाथ से मिक्स करना है और मूंगफली के दाने को पीस लेना है मिक्सी में फिर उसको कड़ैया में डाल देना उसके बाद एक चम्मच से चलाते रहना है सिम करके और 100 ग्राम बेसन डालने के बाद तीन कटोरी शक्कर डालना है स्वाद के हिसाब से डालना है

  2. 2

    और दो कब दूध डालकर उसको मिक्स करते रहना है हल्के हाथों से चलाते रहना उसके बाद सीनी में तेल लगाना है उसके बाद हलवे को उस पर चिपका देना है

  3. 3

    उसके बाद 10 मिनट तक फ्रिज में रख देना है हल्का सा जमने के लिए के बाद उसको निकाल कर उसकी कतली कर लीजिए बराबर की ऊपर से नारियल डाल देनी है और काजू या बादाम डाल सकते हैं हमने तो बादाम डाला है उसके बाद मूंगफली का हलवा रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sakeena
sakeena @rubinakhan
पर

Similar Recipes