खाजा (Khaja recipe in hindi)

Nisha Jha
Nisha Jha @cook_23491197
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. आवश्यकतानुसार घी
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1/2 चम्मचकेसर के धागे
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में घी का मोयन डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसका आटा गोद ले और थोड़ी देर ढक कर छोड़ दिया टाटा बनाने के लिए दो दो चम्मच घी में दो चम्मच मैदा मिला है अब लोहे की पतली पतली रोटियां बेरिया और हर एक परत पर साटा पिलाते हुए उसे ले बना ले और नीचे से फूल करते हुए ऊपर तक आकर फुल कर ले और अब चाकू से उसे टुकड़ों में काट दे उंगली की सहायता से बीच में से दबाकर लंबा शेप दे दे

  2. 2

    चीनी में पानी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लिया

  3. 3

    घी में खाजा के लोयों को तलकर चाशनी में डुबो दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Jha
Nisha Jha @cook_23491197
पर

कमैंट्स (3)

Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
Are waah बिहार me to bahut मशहूर hai खाजा 😋😋👌

Similar Recipes