तरबूज के छिलके का हलवा

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपतरबूज का छिलका (सफेद भाग)
  2. 2 टेबिल स्पूनसूजी
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 2 टेबिल स्पूनघी
  6. 1 टेबिल स्पूनकंडेन्सड मिल्क
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 2 टेबिल स्पूनकटा हुआ पिस्ता-बादाम

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तरबूज के छिलके को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और गराइन्डर में डाल कर गराइन्ड कर लें और पेस्ट बना लें।

  2. 2

    एक पैन में घीगर्म कर उसमेँ सूजी डालें और धीमी आंच पर भूनें। इसे 1मिनट तक भूनें,ब्राउन ना होने दें।

  3. 3

    अब इसमें तरबूज के छिलके का पेस्ट डालें और भूनें। जब यह पूरी तरह से भून जाए और घी छोडने लगे तो उसमेँ दूध डाल कर मिलाए और भूनें।

  4. 4

    दूध सूख जाए तो इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें और मिलाए ।जब यह पैन छोडकर एक जगह इकट्ठा होने लगे तो इसमें थोड़े से कटे हुए पिस्ता-बादाम डालें और मिलाए ।

  5. 5

    गैस बंद कर दें और तरबूज के छिलके का हलवा प्लेट में निकाल कर उपर से कटा हुए पिस्ता-बादाम डालें और गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

Similar Recipes