शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
7-8 सर्विंग
  1. 2 कपनारियल बुरादा (डेसिकेटेड कोकोनट)
  2. 1/2 टिन कंडेंस्ड मिल्क
  3. 1 चम्मचदेसी घी
  4. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 14-15किशमिश

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गैस ऑन करें एक भारी तले की कढ़ाई में घी डाले साथ में नारियल बुरादा डालकर एकदम धीमी आंच पर कुछ सेकंड के लिए भूनें |

  2. 2

    अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर डालें इस मिश्रण को अच्छे से धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए मिलाएं |

  3. 3

    मिश्रा जब गाढ़ा हो जाए तथा आपस में चिपकने लगे तब गैस बंद कर दें

  4. 4

    हल्का ठंडा होने पर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में ले और दबा दबा कर हथेली की मदद से गोल गोल लड्डू बनाए नारियल के बुरादे में लपेट कर उसके ऊपर एक एक किशमिश का दाना रखते जाए |नारियल के लड्डू तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

कमैंट्स (5)

Charanjeet Kaur
Charanjeet Kaur @cook_23821004
दिखने में इतने सुंदर हैं तो खाने में तो बहुत लाजवाब होंगे😋😋😋

Similar Recipes