स्पेशल पाव भाजी (Special pav bhaji recipe in Hindi)

Nisha Agrawal
Nisha Agrawal @cook_23979705
Hathras
शेयर कीजिए

सामग्री

तैयारी करने में
३ & ४
  1. आवश्यक सामग्री
  2. 40 ग्रामबारीक कटी हरी शिमला मिर्च-
  3. 40 ग्रामकटी गाजर-
  4. 40 ग्रामकटी पत्ता गोभी
  5. 40 ग्रामकटी ताजा बीन्स-
  6. 50 ग्रामकटा प्याज-
  7. 50 ग्रामअदरक-लहसुन पेस्ट-
  8. 80 ग्रामसफेद मक्खन-
  9. 5 ग्रामकटा अदरक-
  10. 50 ग्रामहरे मटर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 छोटे चम्मचभाजी मसाला
  13. 8कटी हरी मिर्च-
  14. 5 ग्रामकटा हरा धनिया-
  15. 150 ग्रामबारीक कटे टमाटर-
  16. 150 ग्रामताजा टोमैटो प्यूरी-
  17. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा-
  18. 2उबाल कर मैश किए गए आलू
  19. 2गोल कटे प्याज-
  20. 100 ग्रामबटर
  21. 4नींबू कटे

कुकिंग निर्देश

तैयारी करने में
  1. 1

    पाव भाजी बनाने की विधि

  2. 2

    एक बर्तन में बटर डालकर गरम करें. - जब बटर पिघलने लगे तो इसमें जीरा, प्याज, अदरक डालकर तड़काएं. - एक मिनट भूनने के बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसे भी अच्छी तरह भून लें. - जब पेस्ट हल्का भूरा हो जाए तो इसमें मिर्च पाउडर, धनिया और सारी हरी सब्जियां डालकर अच्छी मिलाते हुए पकाएं. - 10 तक पकाने के बाद इसमें टोमैटो प्यूरी और कटे टमाटर डालें. - 7-8 मिनट तक ढककर पकाएं. - जब टमाटर नरम पड़ जाएं तो इसमें पाव भाजी मसाला, नमक डालें और धीमीं आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं. इसे बीच-बीच में चलाते रहें

  3. 3

    जिससे कि हमारी भाजी जले नहीं और उसे थोड़ा मैंसर की सहायता से मसल लीजिए जिससे उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है फिर आप पेन पर बटर लगा कर पाव को दोनों तरफ से सेख लीजिए. परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Agrawal
Nisha Agrawal @cook_23979705
पर
Hathras

Similar Recipes