मावा मालपुआ (mawa malpua recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

घर पर मलाई से घी बनाने के बाद जो मावा बचता है उससे बनाये स्वादिष्ट बाजार जैसे मालपुए.... स्वाद ऐसा कि मुंह में घुल जाएगा...मालपुआ पारम्परिक घरों में बनने वाला एक एसा पकवान है जो बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इन मालपुओं को खीर के साथ खाया जाता है।
#rasoi
#am

मावा मालपुआ (mawa malpua recipe in hindi)

घर पर मलाई से घी बनाने के बाद जो मावा बचता है उससे बनाये स्वादिष्ट बाजार जैसे मालपुए.... स्वाद ऐसा कि मुंह में घुल जाएगा...मालपुआ पारम्परिक घरों में बनने वाला एक एसा पकवान है जो बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इन मालपुओं को खीर के साथ खाया जाता है।
#rasoi
#am

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमावा
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 कपचीनी
  4. 1 कपपानी
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 2 कपगुनगुना दूध
  7. 10-12पिस्ते
  8. 5-6बादाम
  9. 1 चुटकीकेसर
  10. 1 चम्मचनींबू का रस
  11. 1 चम्मचगुलाब जल
  12. आवश्यकता अनुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मावा को मसलकर एकदम बारीक कर
    देंगे।

  2. 2

    अब मिक्सर में मावा, मैदा और दूध डालकर अच्छे
    से फैट लेंगे।

  3. 3

    अब बैटर को एक बाउल में निकालकर गुलाबजल
    में भीगी केसर और कटे पिस्ते डालकर अच्छे से
    मिलायेंगे।

  4. 4

    अब बेटर को 15 से 20 मिनिट के लिए एक तरफ
    रख रहने देंगें ताकि यह फूलकर अच्छा हो जाये।

  5. 5

    अब चपटी तवी में घीगर्म करके बेटर से एक
    चम्मच डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तलेगें।

  6. 6

    अब पलट कर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने
    तक तल लेंगे।

  7. 7

    ऐसे ही सारे मालपुए बना कर रख लेंगें।

  8. 8

    एक पैन में चीनी, पानी डालकर चीनी घुलने तक
    पका एक तार की चाशनी बनायेगे।

  9. 9

    अब इसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर
    डालकर मिलायेगे।नींबू का रस मिलाने से चाशनी
    जमती नहीं है।

  10. 10

    चाशनी बनकर तैयार है।

  11. 11

    अब तले हुए मालपुओं को तैयार चाशनी में
    डालकर चाशनी में 2 से 3 मिनिट तक डुबाकर
    रखेंगें।

  12. 12

    फिर सभी मालपुओं को चाशनी में डुबोकर तैयार
    कर लेंगें।

  13. 13

    अब मालपुओं को प्लेट में निकालकर कतरे
    हुए बादाम और पिस्तों से सजायेगे।

  14. 14

    स्वाद और मिठास से भरपूर मावा मालपुए खाने
    के लिए तैयार हैं।

  15. 15

    खाना खाने के साथगर्मगर्म सर्व करेगे। ठंडा
    ठंडा भी खा सकते हैं। बहुत ही टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स (17)

Similar Recipes