मालपुआ (Malpua recipe in hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh

#ebook2020
#state2
गांवों में शादी और दूसरे अवसरों पर मालपुआ काफी पसंद किया जाता है. इसे तैयार करना आसान होता है. जाडे़ के दिनों में अब यह शहरी मिठाई की दुकानों पर खूब बनने लगा है. मालपुआ की अच्छी बात यह होती है कि यह अनाज, दूध और चीनी से मिल कर तैयार होता है. इस में खराब होने वाला कुछ नहीं होता है. उत्तर भारत की सभी मिठाई की दुकानों में मालपुआ मिल जाता है. इसे घर पर भी तैयार किया जाता है. अच्छा मालपुआ बनाने के लिए दूध, सूजी और मैदे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. देशी घी में तले मालपुए ज्यादा ही स्वादिष्ठ होते हैं. मालपुआ अपनेआप में बहुत ही स्वादिष्ठ और पसंद किया जाने वाला पकवान है. यह साधारण पुओं से एकदम अलग होता है.’ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह खूब बिकता है. सब से अच्छी बात यह है कि गांवों से ले कर शहरों तक हर जगह मालपुआ मिल जाता है. सभी जगहों पर इसे पसंद किया जाता है.

मालपुआ (Malpua recipe in hindi)

#ebook2020
#state2
गांवों में शादी और दूसरे अवसरों पर मालपुआ काफी पसंद किया जाता है. इसे तैयार करना आसान होता है. जाडे़ के दिनों में अब यह शहरी मिठाई की दुकानों पर खूब बनने लगा है. मालपुआ की अच्छी बात यह होती है कि यह अनाज, दूध और चीनी से मिल कर तैयार होता है. इस में खराब होने वाला कुछ नहीं होता है. उत्तर भारत की सभी मिठाई की दुकानों में मालपुआ मिल जाता है. इसे घर पर भी तैयार किया जाता है. अच्छा मालपुआ बनाने के लिए दूध, सूजी और मैदे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. देशी घी में तले मालपुए ज्यादा ही स्वादिष्ठ होते हैं. मालपुआ अपनेआप में बहुत ही स्वादिष्ठ और पसंद किया जाने वाला पकवान है. यह साधारण पुओं से एकदम अलग होता है.’ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह खूब बिकता है. सब से अच्छी बात यह है कि गांवों से ले कर शहरों तक हर जगह मालपुआ मिल जाता है. सभी जगहों पर इसे पसंद किया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ से ३० मिनट
२ से ३ लोग
  1. 1/2 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीगेहूँ का आटा
  3. 1/2 कटोरीचीनी
  4. 1 छोटा चम्मचसौफ पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  6. 2 छोटा चम्मचनारियल बुरादा
  7. 3 बड़ा चम्मचदूध
  8. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

१५ से ३० मिनट
  1. 1

    एक बडे़ भगौने में दूध व चीनी डालकर घोल लें,चीनी घुल जाएं तब घी छोड़कर सभी सामग्री को थोड़ा थोड़ा डालते हुए फेट लें गुलठी नही पडनी चाहिए । घोल ना तो पतला और ना ही मोटा होना चाहिए ।

  2. 2

    कढा़ई में घी गरम करें पहले आंच तेज गरम करे घी गरम होने पर आंच को मध्यम धीमी करें।थोड़ा घोल डालकर चेक करें घोल की बूँदकुछ देर बाद अपने आप ऊपर आ जाती हैं तो घोल व घी परफेक्ट हैं।अब कलछी या किसी कटोरी से घोल को गिराएं तुरंत उसको हिलाना नहीं हैं

  3. 3

    मालपूआ धीरे धीरे फूल कर ऊपर आने लगता हैं एक साइड से सुनहरा हो जाएं तब दूसरी साइड पलट कर सुनहरा तल कर निकाल लें एैसे ही सारे मालपूआ तल लें और इसे आप रबडी,खीर या आम व भरवाँ लाल मिर्च के साथ खाएं बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

Similar Recipes