चने के दाल का पराठा (Chane ke dal ka paratha recipe in hindi)

Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
Prayagraj
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
  1. 1/2 कपचने की दाल
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/4 कपतेल
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 3/4 छोटा चम्मचनमक
  6. 1/4 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1/2 पिचहींग
  8. 1हरी मिर्च (बरीक कटी हुई)
  9. 1/2 छोटा चम्मचअदरक
  10. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 2-3 पिचलाल मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    चने को 4-5 घन्टे पहले से ही पानी मे भीगा ले। आटे मे 1/2 छोटी चम्मच नमक 2 छोटी चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिला लीजिए।आटे को पानी की सहायता से नरम गूथ ले।आटे को 20 मिनट तक रख दिजिये।

  2. 2

    दाल को कुकर मे डालिए और पानी डालकर उबलने के लिए रख दीजिए कुकर मे एक सीटी उसके बाद 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें दाल को ठंडा होने के बाद मिक्सर मे पानी डालकर पीस ले।

  3. 3

    कढाई मे 2 चम्मच तेल डालकर गरम कर लीजिए अब इसमे हींग, जीरा डाल दीजिए हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डाले और भूनें धनिया पाउडर और पीसी हुइ दाल अमचूर पाउडर नमक डालकर मिला लें दे। दाल को मसाले मे मिलाते हुए हल्का सा भूने दाल का पूरन तैयार है

  4. 4

    तवा गैस पर रखिए आटो की लोई बना ले अब लोइ को थोड़ा बेल लें फिर इसमे दाल का पूरन 2 चम्मच डाले और रोटी के साइज का बेल ले फिर तवा पर डाले एक ओर सिकते ही पलट ले फिर रिफाइंड लगा इसी प्रकार दोनों तरफ पका ले बाकी बची हुइ लोइ के पराठे बना ले। आपके पराठे तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
पर
Prayagraj

Similar Recipes