खमण (Khaman recipe in hindi)

nilamharsha bhatia
nilamharsha bhatia @nilam1973
ahemdabad

गुजरात स्पेशल
#rasoi #am

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
दो व्यक्ति
  1. 1 पैकेटईनो
  2. 1 कटोरी बेसन
  3. 2 चम्मच सूजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मच शक्कर
  6. 1 नींबू का रस
  7. 1 चम्मच राई
  8. 1 चम्मच तिल
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1 कटोरी दही
  11. 6कड़ी पत्ते
  12. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    एक बरतन में बेसन, सूजी छान ले। इसमे नमक, दही डालकर, पानी से घोल बना ले।

  2. 2

    अब इसमें इनन डालकर ५ मिनट के लिए छोड़ दो।

  3. 3

    अब गैस पर स्टीमर में पानीगर्म करने रखे। प्लेट में तेल लगाकर घोल डालकर १० मिनट पका ले।

  4. 4

    अब चाकू से चेक कर ले कि हमारी खमण तैयार है क्या। अगर चाकू साफ आता है तो समझ लो की तैयार है।

  5. 5

    अब एक बरतन में तेलगर्म कर तिल, राई तड़का ले। अब इसमें हरी मिर्च, कभी पत्ते भी डाल दे। शक्कर, पानी और नींबूका रस डालकर एक उबाल आने पर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    तडके को खमण पर फैला दे। चौकोर टुकड़े काटकरगर्मगर्म चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nilamharsha bhatia
पर
ahemdabad

Similar Recipes