डोनट (donut recipe in Hindi)

Pravina Goswami
Pravina Goswami @cook_23974242

डाेनट आजकल बच्चों और बड़ों सभी की पसंदीदा डिश है। इसे सभी खाना पसंद करते हैं। इसे मैदे से बनाया जाता है और फिर चॉकलेट सिरप में डिप किया जाता है। #rasoi
#am
week2

डोनट (donut recipe in Hindi)

डाेनट आजकल बच्चों और बड़ों सभी की पसंदीदा डिश है। इसे सभी खाना पसंद करते हैं। इसे मैदे से बनाया जाता है और फिर चॉकलेट सिरप में डिप किया जाता है। #rasoi
#am
week2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30  मिनट
  1. 1कप मैदा
  2. 1/2कप पीसी हुई शक्कर
  3. 1/2कप दही
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 3चम्मच घी
  8. आवश्यकतानुसारव्हाइट और डार्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

30  मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक, शक्कर और घी मिला लें। थोड़ा-थोड़ा दही डालकर गूंथ लें। एक घंटे के लिए इसे छोड़ दें।

  2. 2

    एक घंटे बाद आटे को हल्के हाथों से मिला लें और मोटी रोटी बेल लें। अब एक गिलास की सहायता से गोला काट लें। बीच में छोटे ढक्कन की सहायत से गोला काट लें। इसे 15 मिनट के लिए फिर से छोड़ दें।

  3. 3

    कड़ाही में तेल गर्म करें और सभी डोनट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।

  4. 4

    दो बाउल लें। एक में डार्क और दूसरे में व्हाइट चॉकलेट क्रश कर डाल दें। थोड़ा सा दूध गुनगुना कर के दोनों चॉकलेट में मिलाएं और गाढ़ा सिरप तैयार कर लें। अब डोनट को डिप कर के प्लेट में रखते जाएं। स्प्रिंकल से सजाएं। डोनट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pravina Goswami
Pravina Goswami @cook_23974242
पर

Similar Recipes