शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 250 ग्रामकाबूली चना
  2. 2मीडियम प्याज़ (दरदरी पीसी हुई)
  3. 4टमाटर (पिसा हुआ)
  4. 1 चम्मचअदरक, लहसुन, हरी मिर्च पेस्ट
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचअनार दाना (भुना और कुटा हुआ)
  9. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. खड़ा गरम मसाला (2 लौंग 2 इलायची 2 तेजपत्ता 1 जावित्री)
  13. नमक स्वादानुसार
  14. बड़ा चम्मचतेल
  15. अदरक के लच्छे (सजाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को अच्छी तरह साफ पानी से धो कर के एक कुकर मे छोले, पानी और थोड़ा नमक डाल कर 3, 4 शिटिया लगा लेंगे, छोले पकने के बाद दवा के देखेंगे यदि आसानी से दव जाते है उसका मतलब छोले अच्छी तरह पक गये हैं.

  2. 2

    छोले पकने के बाद एक कढ़ाई मे तेल डालेंगे उसमे प्याज़ डाल कर अच्छी तरह भुनेगे, प्याज़ का कच्चा पन जाने के बाद अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालेंगे इसके बाद जब प्याज़ लाल होना चालू होगी तब पूरे सूखे मसाले डालेंगे, मसाला एक मिनट भुनने के बाद टमाटर का पेस्ट डालेंगे.

  3. 3

    मसाला तब तक भूनेगे जब तक तेल ना छोड़ दे, मसाले से तेल छोड़ने के बाद पके हुए चने मिलाएंगे और 2 मिनट तक भूनेंगे फिर जिस पानी मे छोले को उबला हैं वो पानी डालेंगे जरुरत लगी तो अलग से और पानी डालेंगे फिर नमक डाल कर अच्छा उबाल आने देंगे.

  4. 4

    थोड़ी देर उबाल आने के बाद गैस बंद कर देंगे और हरी धनिया पतले कटे हुए अदरक लच्छों से सजायेंगे........ लीजिये बन गये आप के गरमा गरम छोले चावल, रोटी के साथ आनंद उठाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Mishra
Rashmi Mishra @cook_24170847
पर
Satna Mp

Similar Recipes