पतौड़ (Patod recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

आजकल कहीं कहीं पर मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है तो ऐसे मौसम में पकौड़े तो बनते ही है तो आज मैंने अरबी के पतौड़ बनाऐ है, यह भी पकौड़े के परिवार में आते हैं |
#rasoi
#bsc
post1

पतौड़ (Patod recipe in Hindi)

आजकल कहीं कहीं पर मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है तो ऐसे मौसम में पकौड़े तो बनते ही है तो आज मैंने अरबी के पतौड़ बनाऐ है, यह भी पकौड़े के परिवार में आते हैं |
#rasoi
#bsc
post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5-6 लोगों के लि
  1. 1/2 किलोअरबी के पत्ते
  2. 1.1/2 कपबेसन
  3. 1 बड़ी चम्मच नमक
  4. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  9. 1 बड़ी चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  10. 1 बड़ी चम्मच तेल
  11. 1 चम्मचसफेद तिल
  12. आवश्यकतानुसार टमाटर सॉस
  13. आवश्यकतानुसार लहसुन व हरी मिर्च की चटनी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी के पत्ते को डंठल काट कर अलग करे और इन पत्तो को पानी से धो ले | अब एक बाउल में बेसन में सभी सूखे मसाले मिक्स करे |

  2. 2

    हरी मिर्च का पेस्ट भी मिक्स करे |बेसन का पकौड़ी जैसा घोल बनाऐ |एक स्टीमर में पानी डालकर गर्म करने रखे | एक थाली में एक पत्ता बिछाऐ और उसके ऊपर बेसन के घोल को लगाऐ,

  3. 3

    एक के ऊपर एक तीन पत्तो को लेयर बना कर उन्हें हाथों से हल्का दबा कर रोल करे | ऐसे सभी पत्तो के रोल बना ले | स्टीमर में जाली लगाकर स्टीम करे |

  4. 4

    स्टीम होने के बाद इन्हें बाहर निकाल ले और ठंडा होने दे | ठंडा होने पर इन्हें 1/2 इंच मोटा काटे | तवा गर्म करे और तेल को डाले |

  5. 5

    तेल जब गर्म हो जाऐ तब इसमें इन कटी पतौड़ को इसमें घीमी गैस पर दोनों तरफ़ से क्रिस्पी भूने साथ में सफेद तिल भी डाले इनके साथ भूनने में | पतौड़ तैयार है इन्हें टमाटर सॉस या लहसुन हरी मिर्च की चटनी के साथ खाऐ |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes