अरबी के गिलोटी ककोरी कबाब

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

यह अरबी के कबाब मुंह में जातें ही घुल जाते हैं और इतने स्वादिष्ट है कि पत्ता ही नहीं चलता है कि कब समाप्त हो गये |🥰🥰🥰🥰
#ebook2020
#rain
Post5

अरबी के गिलोटी ककोरी कबाब

यह अरबी के कबाब मुंह में जातें ही घुल जाते हैं और इतने स्वादिष्ट है कि पत्ता ही नहीं चलता है कि कब समाप्त हो गये |🥰🥰🥰🥰
#ebook2020
#rain
Post5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामअरबी उबली हुई
  2. 2बड़ी चम्मच भुना बेसन
  3. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  4. 1/4 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 4 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचसफेद तिल भुने हुए
  10. 1बड़ी चम्मच तेल कबाब सेकने के लिए
  11. 1 छोटी चम्मचघी
  12. आवश्यकतानुसार चटनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को उबाल कर ठंडा कर छीले | अरबी को अच्छी तरह से मसले |हरी मिर्च को बारीक काटे |

  2. 2

    सभी सूखे मसाले नमक, लाल मिर्च, खटाई गर्म मसाला, व अन्य सभी मसाले निकाल ले |

  3. 3

    बेसन को सूखा भूने और उसे भी प्लेट में निकाल ले|™सफेद तिल को हल्का सा भूने और उसे भी निकाल ले | सभी को अच्छी तरह से मसली हुई अरबी में मिक्स करे |

  4. 4

    एक कोयले को गैस पर जलाऐ | एक बाउल में अरबी के मिश्रण को रखे | कोयले के सुलग जाने पर उसे एक कटोरी में रखे और उस कटोरी को अरबी के बाउल में रखे, ऊपर से घी डाले और प्लेट से ढक कर उसमें उसका घुंआ लगाऐ | 3-5 मिनट तक प्लेट ढकी रहने दे, बाद में कटोरी को बाहर निकाल ले |

  5. 5

    इस मिश्रण के छोटे छोटे कबाब बनाऐ | पहले सभी कबाब को बना कर प्लेट में रखे | कबाब बनाते समय हाथ को हल्का सा चिकना करे| गर्म तवे पर थोड़ा सा तेल गर्म करके उसमें इन कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा सेके| चटनी के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes