लोबिया चाट (Lobiya chaat recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपब्राउन लोबिया
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 3-4 कपपानी
  4. 1 बड़ा चम्मचतेल
  5. 2 चम्मचकटा प्याज
  6. 1/2 चम्मचबारीक़ कटा अदरक
  7. 1कटी हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचकटा टमाटर
  9. चुटकी हींग
  10. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसला
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/2नींबू
  15. आवश्यकता अनुसारकटा हरा धनिया
  16. आवश्यकता अनुसारबारीक़ सेव या दालमोठ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लोबिया को रात भर पानी में भिगोने के बाद कुकर में 3-4 सीटी आने तक उबाल लेते हैं।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म कर उसमें हींग, जीरा, अदरक और प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक चलाते हैं अब हरी मिर्च और मसाले डालते हैं, और टमाटर डालकर नर्म होने तक पकाते हैं, फिर लोबिया मिलाते हैं और नमक डालकर चलाते हैं। ऊपर से कटा हरा धनिया डालते हैं।

  3. 3

    सर्विंग प्लेट में निकालकर उस पर दालमोठ, नींबू और कटा प्याज़ और टमाटर डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes