अरहर दाल की खिचड़ी (Arhar dal ki khichdi recipe in hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

अरहर दाल की खिचड़ी साथ में दही वाली चटनी # रसोई# दाल
#rasoi #dal

अरहर दाल की खिचड़ी (Arhar dal ki khichdi recipe in hindi)

अरहर दाल की खिचड़ी साथ में दही वाली चटनी # रसोई# दाल
#rasoi #dal

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरीअरहर की दाल
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1प्याज कटा हुआ
  5. 4हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1 टीस्पूनजीरा
  7. 1 टीस्पूनहल्दी
  8. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  9. 2सूखी लाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल चावल को मिलाकर साफ करके धो ले

  2. 2

    एक बर्तन में तेल गर्म करें जिसमें भी आप चावल बनाते हो

  3. 3

    तेल गर्म होने पर उसमें जीरा डालें सूखी लाल मिर्च तोड़कर डालें जब मैं इसका रंग बदल जाए तब प्याज़ डालें प्याज़ को ब्राउन होने पर टमाटर डाल दे आप एक-एक करके सभी मसाले डाल दें और थोड़ी देर भूनें अगर जरूरत लगे तो इस समय थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं

  4. 4

    जब मसाला अच्छी तरह बन जाए तब चावल और दाल डाल दे अब जरूरत के अनुसार पानी डाल दे स्वाद अनुसार नमक डालें खिचड़ी में पानी आप अपने हिसाब से डालें क्योंकि सभी के यहां के चावल अलग अलग टाइप के होते हैं तो इसलिए पानी अपने हिसाब से ही डालना

  5. 5

    खिचड़ीको दही चटनी किसी भी प्रकार की चटनी के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes