भरवां शिमला मिर्च(bharwa shimla mirch recipe in hindi)

पूनम सक्सेना
पूनम सक्सेना @poonam04
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35/40मिनट
2,3लोग
  1. 350ग्राम या 6/7 पीसशिमला मिर्च
  2. 400ग्राम या 5,6आलू
  3. 2 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2,चम्मचअमचूर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. अवशक्तानुसारहींग थोड़ी सी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचकाला नमक
  13. 1/2 चम्मचसाबूत धनिया
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 2चम्मच हरा धनिया बारीक क्तलेहसन
  16. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

35/40मिनट
  1. 1

    आलू धोकर उबाल लें। ठंडा होने पर छील कर मैश करे।
    पैन में 2चम्मच तेल गरम करके हींग जीरा तड़काय।लहसुन अदरक पेस्ट डाल कर भूनें।प्याज डाले। मैश आलू डाल कर भूनें। नमक, हल्दी, जीरा, लाल मिर्च, काली मिर्च पाउडर, अमचूर डालकर भूने। साबूत धनिए को हाथ से मसाला कर आलू में डालें।हरा धनिया डालें। आलू के कड़ाई छोड़ने तक भून लें।
    गैस बंद करके आलू थोड़ा ठंडे होने दे।

  2. 2

    शिमला मिर्च को धोकर ऊपर से डंडी वाली तरफ से गोल ढक्कन की तरह काटकर बीज निकाल लें।
    आलू मसाला भरकर ढक्कन लगाय। टूथपिक से तिरछा लगाकर भी बंद कर सकते।

  3. 3

    पैन में 2चम्मच तेल गरम करके उसमें भरी हुई शिमला मिर्च आराम से रखकर ढक्कन लगा दे। थोड़ा उलटे पलटे।सब तरफ से सिक जाने पर गैस बंद करें।
    परांठे के साथ लुत्फ उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पूनम सक्सेना
पर
स्वादिष्ट बनाकर तरह तरह के व्यंजन, खिलाकर जीत लेती सबका मन
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes