फ्राइड अरबी (Fried Arbi recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#subz
Post 3
फ्राइड अरबी की मसालेदार सब्जी में बिल्कुल भी लिसलिसा पैन नहीं होता है और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है। इसमें आप अमचूर की जगह पर नींबू भी डाल सकते हैं।

फ्राइड अरबी (Fried Arbi recipe in Hindi)

#subz
Post 3
फ्राइड अरबी की मसालेदार सब्जी में बिल्कुल भी लिसलिसा पैन नहीं होता है और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है। इसमें आप अमचूर की जगह पर नींबू भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोअरबी
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 5-6लहसुन की कली
  4. 1 चम्मचकद्दूकस की हुई अदरक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 3/4 चम्मचहल्दी
  8. 3/4 चम्मचनमक
  9. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. 1/4 चम्मचअजवाइन
  12. 3-4 छोटे चम्मच तेल
  13. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  14. 2-3बहुत बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  15. आवश्यकतानुसारगरम मसाला पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को छील लीजिए। पानी से अच्छी तरह से धोकर किसी चलनी में निकालकर 10 मिनट के लिए रख दीजिए । अब अरबी को किसी सूती कपड़े से पौंछ लीजिए। अरबी को गोलाकार में पतला- पतला काट लीजिए। एक कड़ाई में आवश्यकतानुसार तेल डालकर अरबी को डीप फ्राई करके एक बाउल में निकाल लीजिए

  2. 2

    एक पैन मे आधा गिलास पानी डालकर प्याज़ के चार टुकड़े करके उबाल लीजिए। गैस बंद करके इसमें लहसुन भी डाल दीजिए। अब पानी में से प्याज, लहसुन निकालकर मिक्सी जार में डालें और अदरक डालकर फाइन पेस्ट बना लीजिए।इस बने हुए पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    जिस कढ़ाई में हमने अरबी फ्राई की है, अगर उसमें तेल ज्यादा है तो निकाल लीजिए और उसी कढ़ाई में राई और अजवाइन डालकर चटकाएं। प्याज, अदरक, लहसुन और मसाले का तैयार पेस्ट और थोड़ा सा पानी डालकर 5 से 7 मिनट तक भूनिए। (जब तक की कढ़ाई के किनारे पर तेल ना आ जाए)

  4. 4

    अब इस मसाले में फ्राइड अरबी डालकर मिक्स कीजिए 2 से 3 मिनट तक भूनने के बाद में1/4 गिलास पानी डालकर ढक्कन लगाकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं। अब इसमें गरम मसाला,अमचूर पाउडर और धनिया पत्ती और हरी मिर्ची डालकर मिक्स कीजिए। सर्विंग बाउल में निकाल कर चपाती, पूरी और पराठे के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes