वेजिटेबल सांबर चावल (Vegetable sambar chawal recipe in Hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीतुअर दाल
  2. (बघार लगाने के लिए जरूरी सामग्री)
  3. 4भिंडी
  4. 1 छोटी कटोरी कद्दू कटा हुआ स्क्वेयर पीस मै
  5. 2ड्रम स्टिक कटे हुए
  6. आवश्यकतानुसार मिठी नीम पत्ती
  7. 3हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  8. 1तेज़ पत्ता
  9. 1प्याज़ कटा हुआ
  10. 3-4लेहसुन की कलियाँ कटी हुई
  11. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  12. 1 टी स्पूनराई
  13. 1 टी स्पूनजीरा
  14. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 2 छोटी चम्मचसांबर मसाला
  20. 1 छोटी चम्मचइमली का पेस्ट
  21. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  22. आवश्यकतानुसार तेल
  23. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  24. (चावल बनाने के लिए जरूरी सामग्री)
  25. 1 कटोरीकाली मुछ चावल
  26. 1 टी स्पूनघी
  27. 1/2 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दाल को अच्छी तरह से धो लेंगे. फीर इसमे 1/2 छोटी चम्मच हल्दी और 1/2 छोटी चम्मच नमक डाल करके 4 सीटी आने तक उबाल लेंगे.

  2. 2

    अब हम सांबर बनाएंगे इसके लिए हम सब्जियाँ लेंगे. जैसे कद्दू, भिंडी, ड्रम स्टिक. आप अपनी मनपसंद सब्ज़ी ले सकते हैं.

  3. 3

    अब एक कड़ाही लें और इसमें तेल गर्म करें फिर इसमें राई, जीरा, हींग, बारीक कटा हुआ अदरक, लेहसुन, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, प्याज़,मीठी नीम पत्ती, और तेज़ पत्ता डाल करके सुनहरा होने पकाएँगे.

  4. 4

    अब हम सब्ज़ी add करेंगे, जैसे कद्दू, भिंडी और ड्रम स्टिक और सॉफ्ट होने तक पकने देंगे.

  5. 5

    जब सब्ज़ी थोड़ी सॉफ्ट हो जाए तब इसमे सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार, बारीक कटे टमाटर गर्म मसाला, और अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे.

  6. 6

    अब इसमे उबली हुई दाल डाले और जरूरत के अनुसार पानी डालें और उबाल आने तक फीर पकाएँ. ऊपर से सांबर मसाला डालें और इमली का पेस्ट डालें ऐसे करने से सांबर का स्वाद बहुत अच्छा आता है.

  7. 7

    हमारा सांबर 10 मिनट उबल चुका है अब हरा धनिया डाले.

  8. 8

    चावल बनाने के लिए, सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लेंगे फीर एक कुकर मै एक चम्मच घी डाल करके चावल डाल देंगे और एक उंगली की एक पोर तक पानी डाल करके एक सीटी आने तक पकाएं.

  9. 9

    लीजिए रेडी है हमारा वेजिटेबल सांबर चावल.

  10. 10

    गरमा गर्म सर्व करें चावल के साथ, वेजिटेबल सांबर को. खाने मै एकदम मज़ेदार और स्वादिष्ट है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

Similar Recipes