इडली  सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#ebook2020
#state3
#week3
साउथ इंडिया मे चावल ज्यादा खाया जाता जिससे वंहा चावल से ही ज्यादातर रेसिपी बनती है। इडली सांबर दछिण भारत की प्रसिद्ध रेसपी है। ये खाने मे बहुत ही स्वादिस्ट और कम तेल मे बनने वाली रेसपी है। इडली भी चावल और दाल को मिलाकर बनाई जाती और भाप मे पकाई जाती.. सांबर मे कई सब्जियों को मिलकर बनाया जाता. जिससे ये हैल्थी और स्वादिस्ट होती।

इडली  सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

#ebook2020
#state3
#week3
साउथ इंडिया मे चावल ज्यादा खाया जाता जिससे वंहा चावल से ही ज्यादातर रेसिपी बनती है। इडली सांबर दछिण भारत की प्रसिद्ध रेसपी है। ये खाने मे बहुत ही स्वादिस्ट और कम तेल मे बनने वाली रेसपी है। इडली भी चावल और दाल को मिलाकर बनाई जाती और भाप मे पकाई जाती.. सांबर मे कई सब्जियों को मिलकर बनाया जाता. जिससे ये हैल्थी और स्वादिस्ट होती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
5-6लोगो के लिए
  1. इडली बनाने की सामग्री ------
  2. 3 कपचावल
  3. 1 कपउड़द की डाल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मचतेल (इडली मोल्ड मे लगाने के लिए)
  7. 1 चम्मचमेथी दाना
  8. सांबर बनाने की सामग्री ----
  9. 1/2 कपअरहर की दाल
  10. 2 चम्मचचने की दाल
  11. 2टमाटर कटा हुआ
  12. 1 कपलौकी के पीस कटे हुए
  13. 1/2 कपबैंगन के पीस कटे हुए
  14. 1प्याज़ कटा हुआ
  15. 2हरी मिर्च कटी हुईं
  16. 8-10करी पत्ता
  17. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  18. 3 चम्मचसांबर मसाला
  19. 2 चम्मचइमली का पल्प
  20. 1 चम्मचराई दाना
  21. 4सूखी लाल मिर्च
  22. 1/2 छोटा चम्मचहींग पाउडर
  23. 1 चम्मचतेल बघार के लिए

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    इडली बनाने के लिए सबसे पहले हम चावल और उड़द की दाल और मेथी दाना को धोकर पानी मे अलग अलग बर्तन मे 5-6घंटे के लिए भिगो देंगे।फिर 6घंटे बाद दाल और चावल को मिक्सी मे अलग अलग पीस लेंगे।और फिर दाल चावल और मेथी दाना के पेस्ट को को एक साथ मिला कर उसमे 1छोटा चम्मच नमक और 1/2छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर 12-14घंटे के लिए किसी गरम जगह मे खमीर उठने के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब ज़ब हमें इडली बनानी हो तब हम इस खमीर वाले पेस्ट मे जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर पेस्ट बना लेंगे और इडली बनाने वाले मोल्ड को ऑयल से ग्रीस करके ये दाल चावल का पेस्ट डालकर इडली को 15मिनट तक तेज आंच मे पका लेंगे.

  3. 3

    सांभर बनाने के लिए हम अरहर की दाल को और चने की दाल को धोकर कुकर मे डालेंगे इसी दाल के साथ मे pyaz, टमाटर, बैगन, लौकी, और जो सब्जियाँ आप डालना चाहे डाल दे और इसमें नमक, हरी मिर्च, हल्दी और पानी डालकर डाल को पकने के लिए गैस मे रख दे.।4-5सीटी आने गैस को बंद कर दे। ज़ब कुकर ठंडा हो जाये तो हम सांभर मे सांभर मसाला और इमली का पॅल्प डालकर अच्छे से दा ल और सब्जियों को मसल देंगे। अब हम तड़का वाले पैन मे तेल डालकर गरम करेंगे और फिर उसमे हींग, राई दाना, सुखी लाल मिर्च, और करी पत्ते डालकर सांभर मे तड़का लगा।

  4. 4

    हमारा टेस्टी सांबर तैयार हो गया. नारियल की चटनी बनाने के लिए कच्चे नारियल को काट ले उसमे भुने चने, हरी मिर्च, करी पत्ता, नमक, और मूंग फली के दाने, और दही डालकर मिक्सी मे पीस ले हमारी चटनी भी तैयार हो गयी।

  5. 5

    इडली और सांबर को गरमागरम परोसे ये बहुत ही स्वादिस्ट होता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes