वेजिटेबल छोले बिरयानी (Vegetable shole biryani recipe in Hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकोलम राइस
  2. 1 कटोरीप्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1 कटोरीटमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1 कटोरी हरा पिज/ मटर बारीक कटे हुए
  5. 1 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  6. 1 कटोरीउबले हुऐ छोले
  7. 1/2 कटोरीशिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  8. 1/2 कटोरीफूलगोभी बारीक कटी हुई
  9. 8-9लहसुन की कली
  10. 4-5हरी मिर्च
  11. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 4-5 चम्मचटूटी फ्रूटी
  17. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया ऊपर से सजा ने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में 4-5 सीटी लगाकर उबालें और चावल को अछी तरह से धोकर 15-20 मिनट तक भिगो कर रखें फिर सुपरी में तेल गरम कर के उबल कर छान कर रखें।सारे वेजिटेबल भी काट कर रखें ।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गरम कर के प्याज़ शिमला मिर्च पत्ता गोभी बीन्स गाजर फूलगोभी टमाटर डाल कर मिला ले अब इस 4-5 मिनट तक पकाए ।

  3. 3

    अब लहसुन और हरे मिर्च की पेस्ट डालें और मिला ले अब इस लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर नमक डाल कर मिक्स करें ।

  4. 4

    अब चांवल और शोले डाल कर मिला ले और 8-10 मिनट तक सिम गैस पर पकाए फिर कसूरी मेथी और हरा धनिया और टुटी फुर्ती से सजाये और सर्व करें ।

  5. 5

    स्वादिष्ट गरमा गरम वेजिटेबल शोले बिरयानी तयार हैं आप चाहें तो इस में पापड़ आचार या कचूमर के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes