पेरी-पेरी मसाला मिक्स वेज (Peri peri masala mix veg recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#subz
Post-1

शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
3-4 लोगों के लि
  1. 1/2 कपआलू
  2. 1/3 कपमटर
  3. 1/3 कपफूल गोभी
  4. 1/3 कपहरी शिमला मिर्च
  5. 1/3 कपलाल शिमला मिर्च
  6. 1/3 कपपिली शिमला मिर्च
  7. अन्य कोई भी मनपसंद सब्जी ले सकते हैं
  8. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  9. 1हरी मिर्ची
  10. आवश्यकता अनुसारकरी पत्ते
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा
  12. 1/2 टी स्पूनराई
  13. 2 टेबल स्पूनपेरी-पेरी मसाला
  14. 1/2 टी स्पूनचिल्ली पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  18. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड तेल
  19. 1 टी स्पूनबटर
  20. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया थोडा सा

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन में थोडा सा तेल लें व उसमें सारी सब्जी डालें व थोडी सी हल्दी डालें व सब्जी को फ्राई कर लें। 2-3 मिनट के लिए बस।अब तेल में जीरा,राई,करी पत्ता,हरी मिर्ची डालकर 1-2 मिनट के लिए भुनें।

  2. 2

    अब सारे सुखे मसाले डालें व पेरी-पेरी मसाला भी डालें व 3-4टेबल स्पून पानी डालकर पकाएं। हमारी सब्जी तैयार है। यह सब्जी हम रोटी के साथ भी खा सकते है।इसके अलावा हम इसका कई और रुप में भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे इस सब्जी से फ्राइड राईस बना सकते है। समोसा,पैटीज़ या कचौड़ी में भी सब्जी को प्रयोग में ला सकते हैं।इससे पराठें भी बना सकते है। यह सब्जी स्वादीष्ट व पोष्टिक दोनों है।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes