कद्दू की सब्जी (Pumpkin ki sabji)

Anjali Sanket Nema
Anjali Sanket Nema @cook_24374575
bangalore

#subz
#कद्दू #की #सब्जी
कद्दू की सब्जी कुछ लौंग नहीं पसन्द करते हों, लेकिन कद्दू को अगर आप इस तरीके से बनायें तो आप अवश्य पसन्द करेंगे

कद्दू की सब्जी (Pumpkin ki sabji)

#subz
#कद्दू #की #सब्जी
कद्दू की सब्जी कुछ लौंग नहीं पसन्द करते हों, लेकिन कद्दू को अगर आप इस तरीके से बनायें तो आप अवश्य पसन्द करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकद्दू
  2. तेल
  3. 1चुटकी-हींग
  4. 1 छोटी चम्मचमैंथी दाना
  5. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1हरी मिर्च(बारीक कटी हूई)
  8. 1इंच लम्बा टुकड़ा - अदरक(कद्दूकस)
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनियां पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  13. हरा धनियां (बारीक कटा हुआ)
  14. 1प्याज
  15. नमक - स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को काट कर धो लेगे और प्याज़ को काट लेगे इसके बाद एक कड़ाई लेगे और तेल डालकर गर्म करेगे और जीरा,सौंफ,हींग मेथी दाने डालकर अच्छे से भुनेगे

  2. 2

    इसके बाद इसमें प्याज़ और मिर्च अदरकडालकर अच्छे से भुन लेगे और सारे मसाले डाल देगे और अब कद्दू डाल और नमक डाल दें. चमचे से चलाकर 2-3 मिनिट तक भूनें.

  3. 3

    और कद्दू की सब्जी को ढककर 6-7 मिनिट तक धीमी गैस पर पकायें,सब्जी को ढक्कन खोल कर चलादें. यदि कद्दू नही पका है तो 2-3 मिनिट के लिये ढककर फिर से पकने दें. इसके बाद हमारी सब्जी तैयार है अन्त में अमचूर पाउडर और हरा धनियां डाल देगे

    कद्दू की सब्जी को बाउल में निकाल लें. कद्दू की सब्जी गरमा गरम पूरी और परांठे के साथ परोसें और खायें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Sanket Nema
Anjali Sanket Nema @cook_24374575
पर
bangalore

Similar Recipes