खट्टी चटपटी मिर्ची अचार

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
8 सर्विंग
  1. हरी मिर्च -250 ग्राम (थोड़ी मोटी वाली)
  2. 8नींबू
  3. 2 चम्मचसरसों के तेल
  4. 2 चम्मचअचार मसाला
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचपिसा हुआ भुना धनिया
  7. 1 चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचसादा नमक
  9. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचमोटी सौंफ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी हरी मिर्च को धोकर के उसका पानी सूखा लेंगे एक गीले कपड़े से पोछने के बाद बीच में से चाकू से चीरा लगाएंगे

  2. 2

    एक कटोरे में सभी मसाले मिक्स करेंगे और सरसों का तेल मिलाकर के नमक के साथ अच्छी तरह मिलाएंगे, मोटी सौंफ को भून करके दरदरा पीस लें और वह भी मसाले में मिलाएं। सभी नींबू को बीच में से काट लेंगे और एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लेंगे

  3. 3

    सभी मिर्च में थोड़ा-थोड़ा मसाला भरेंगे और फिर ऊपर से नींबू का रस पूरे में फैलाएंगे। और ढक कर फ्रिज में रख देंगे ताजा ताजा मिर्ची का खट्टा तीखा अचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes