चौलाई साग (भाजी) ( Chaulai saag recipe in Hindi

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#subz
हरे पत्तों की सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होती है इन हरे पत्ते की सब्जी को यदि रोज़ के खाने में प्रयोग करे तो शरीर में विटामिन की कमी को कभी हद तक पूरा किया जा सकता है । यह विटामिन ए, विटामिन सी, और आयरन का अच्छा स्त्रोत है । और मैंने इसे आज ठेठ देहाती तरीके से बनाई हूँ ।

चौलाई साग (भाजी) ( Chaulai saag recipe in Hindi

#subz
हरे पत्तों की सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होती है इन हरे पत्ते की सब्जी को यदि रोज़ के खाने में प्रयोग करे तो शरीर में विटामिन की कमी को कभी हद तक पूरा किया जा सकता है । यह विटामिन ए, विटामिन सी, और आयरन का अच्छा स्त्रोत है । और मैंने इसे आज ठेठ देहाती तरीके से बनाई हूँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोचौलाई भाजी
  2. 2प्याज
  3. 2कच्चे आम
  4. 2लाल मिर्च
  5. 8-10लहसुन की कली
  6. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया के दाने
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 2-3साबुत लाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचहींग
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 2 बड़े चम्मचसारसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भाजी को अच्छी तरह से साफ कर ले औरउसे बारीक कटा ले और 3-4 पानी में अच्छी तरह से धोकर रख दें जिससे उसका पानी निकाल जाए ।

  2. 2

    अब एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा,हींग का तड़का लगाए और उसमें साबुत धनिया के दाने, लाल मिर्च, लहसुन, को भून ले साथ ही साबुत लाल मिर्च और प्याज़ को भी भून लें ।

  3. 3

    2 कच्चे आम को छिल कर छिलनी से छिलका छिल ले और उसे भी प्याज़ के साथ मिल ले ।

  4. 4

    आम को भी 2 मिनट तक पकाए और फिर चौलाई भाजी को मिला ले । 5 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  5. 5

    फिर इसमे नमक, हल्दी, धनिया पाउडर सभी को अच्छी तरह से मिलाए और गैस को मध्य आंच पर रखे ।और भाजी को थोड़ी देर के लिए ढक दे ।जिससे भाजी भाप में थोड़ा पक जाए और उसमें आम और सभी मसाले अच्छी तरह से मिला जाए ।

  6. 6

    भाजी को चम्मच कीं सहायता से अच्छी तरह से मिला ले ।और गैस बंद कर दे ।

  7. 7

    हमारी चौलाई भाजी तैयार है इसे रोटी, चावल, दाल, आम पन्ना के साथ परोसें

  8. 8

    चौलाई भाजी को आप आपनी पसंद अनुसार आलू के साथ भी बना सकते हैं । और इसमें कच्चे आम की जगह टमाटर का उपयोग भी कर सकते हैं । इसे मूंग की दाल के बनने से यह और भी पौष्टिक और हेल्दी हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes