पंजाबी आलू पराठे (Punjabi aloo parathe recipe in Hindi)

Meera
Meera @cook_24664442

#nd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. आवश्यक सामग्री
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 4-5उबले आलू
  4. 2प्याज, कद्दूकस कर लें
  5. 1/4 कटोरीधनिया पत्ती
  6. 1 टेबलस्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 टीस्पूनहरी मिर्च का पेस्ट
  8. 1 टेबलस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  10. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  11. 2 पैकेट मैगी मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3 टेबलस्पूनतेल
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए घी/तेल
  15. तवा

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    एक बर्तन में आटा, 3 टेबलस्पून तेल, स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर बढ़िया मुलायम आटा गूंद लेंगे.
    - आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर ढक दें और 15 मिनट के लिए रख दें.

  2. 2

    भरावन तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में आल लेकर मैश कर लें.
    - फिर आलू में प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, धनियापत्ती, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, मैगी मसाला और स्वादानुसार 1/2 टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    - स्टफिंग वाले मिश्रण बराबर-बराबर मात्रा लेकर लोइया बना लें.

  3. 3

    स्टफिंग वाले मिश्रण बराबर-बराबर मात्रा लेकर लोइया बना लें.
    - इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें.
    - आटे की भी उतनी लोइयां बनाएंगे जितनी स्टफिंग की लोइयां हैं

  4. 4

    तैयार लोई को हथेली से दबाकर चिपटा कर देंगे.
    - इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लेंगे.
    - मीडियम आंच पर तवा रखें. इस पर थोडा-सा घी या तेल लगा लें.
    - इसके बाद तवे बेला हुआ पराठा रखें. कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें.
    - अब दूसरे साइड तेल या घी लगाकर

  5. 5

    मीडियम आंच पर तवा रखें. इस पर थोडा-सा घी या तेल लगा लें.
    - इसके बाद तवे बेला हुआ पराठा रखें. कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें.
    - अब दूसरे साइड तेल या घी लगाकर पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें.
    - इसी तरीके से बाकी लोइयों से भी पराठे बना लें.
    - तैयार पराठों को दही और अचार के साथ खाएं और खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera
Meera @cook_24664442
पर

Similar Recipes