पंजाबी आलू लच्छा पराठा (Punjabi Aloo Laccha Paratha Recipe In Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ebook2020
#State9
#post1
लीजिए दोस्तों आपके लिए बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में पंजाबी आलू पराठा मक्खन मारके, दही, आचार व कटे प्याज।

पंजाबी आलू लच्छा पराठा (Punjabi Aloo Laccha Paratha Recipe In Hindi)

#ebook2020
#State9
#post1
लीजिए दोस्तों आपके लिए बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में पंजाबी आलू पराठा मक्खन मारके, दही, आचार व कटे प्याज।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
४लोगों के लिए
  1. स्टफिंग की सामग्री:-
  2. 5-6आलू (उबलें हुए)
  3. 1 कटोरीप्याज कटे हुए
  4. 1 चम्मचकद्दूकस अदरक
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  11. 2कटी हरी मिर्च
  12. 1/2 कप कटी धनिया पत्ती
  13. आवश्यकतानुसार मक्खन परांठे में लगानें के लिए
  14. डो लगाने की सामग्री:-
  15. 6 कपआटा (छोटे कप से नाप कर लिया)
  16. 1 कपबेसन (छोटा कप)
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी।

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालकर छील लेंगे। सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे, फिर आलू को कद्दूकस करेंगे।

  2. 2

    अब सब्जी व मसालों को नाप कर कद्दूकस किए हुए आलू में डालेंगे।

  3. 3

    सारी सामग्री व कटी धनिया पत्ती को डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, लीजिए हमारा मसाला तैयार हैं। अब बर्तन में आटा व बेसन नापकर लेंगे। फिर इसमें नमक व कसूरी मेथी डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    आटे को मिक्स करके हिसाब से पानी मिलाकर आटे का डो तैयार करेंगे। अब लोई बनाकर बेलेंगे फिर ब्रश की सहायता से मक्खन लगाएंगे।

  5. 5

    अब मसाला फैलाकर भरेंगे, फिर धीरे-धीरे करके रोल बनाएंगे ।

  6. 6

    अब लच्छे की तरह फोल्ड करके हाथों की सहायता से फैलाएंगे, बेंलन से नहीं बेलेंगे। फिर परांठे के ऊपर मक्खन लगाएंगे।

  7. 7

    अब तवे पर मक्खन लगाकर बेलें हुए परांठे को तवे पर डालेंगे, फिर दूसरी तरफ भी मक्खन लगाकर कम गैस पर परांठे को सेकेंगे।

  8. 8

    लीजिए हमारा पंजाबी आलू लच्छा पराठा मक्खन मारके तैयार हैं।

  9. 9

    इसे दही व आचार के साथ खाएं, बिल्कुल गरमा गरम हैं दोस्तों।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes