पंजाबी आलू पराठा (punjabi aloo paratha recipe in Hindi)

पूनम सक्सेना
पूनम सक्सेना @poonam04

#PSM आलू पराठा पंजाबियो के साथ साथ सभी की पसंद है

पंजाबी आलू पराठा (punjabi aloo paratha recipe in Hindi)

#PSM आलू पराठा पंजाबियो के साथ साथ सभी की पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 छोटा चम्मच नमक
  3. आवश्यकतानुसारपानी आटा गूँथने के लिए
  4. आवश्यकता अनुसारतेल, घी
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचसूखा धनिया
  7. 1 /2चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचप्याज़ बारीक कटा
  10. 1 बड़ा चम्मचलहसुन बारीक कटा
  11. 1 चम्मच अदरक कद्दूकस की हुई
  12. 4आलू उबाल कर मैश किए हुए
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 3 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  16. 1 चम्मचअमचूर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पंजाबी आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे को गूँथे
    एक बड़े बाउल में 2 कप गेहूं का आटा और थोड़ा नमक डाले।

    थोड़ा थोड़ा पानी डाले और लोई बनने तक गूधतें रहे. आटा गूंधने के बाद थोड़ा तेल लगाए और गुंधते रहे. नरम होने तक गूँथे और उसके 8 से 10 टुकड़े कर लें ।लोई को ढकें और अलग से रख दे.

  2. 2

    परांठे के लिए मसाला :: आलू को मैश कर लें इसमें हरी मिर्च, प्याज, हरा धनिया, नमक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें, सबको अच्छी तरह से मिला लें।

  3. 3

    अब आलू का पराठा बनाएँ। अब एक सपाट सतह पर एक लोई रखे और अपने हाथो से उसे फ्लैट करें। बेलन से उसे 3 इंच के गोले में बेले।

    थोड़ा मसाला लें और बीच में रख दे। चारो तरफ से लोई बंद कर लें। अब इसे अपने हाथो से बंद करने के लिए दबा ले। इस लोई को सूखे आटे से डस्ट करें और बेलन की मदद से रोटी जैसे बेल ले.

    अब एक तवा गरम करें और उसपर यह पराठा डालें। थोड़ा घी डालें और दोनों तरफ से सुनहरा और भूरा होने तक पकाएं। पराठे को दबाते रहे ताकि वो अच्छी तरह से पक जाए.

  4. 4

    अब गरमागरम परांठे को धनिया, पौदीना मिक्स चटनी और रायते के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पूनम सक्सेना
पर
स्वादिष्ट बनाकर तरह तरह के व्यंजन, खिलाकर जीत लेती सबका मन
और पढ़ें

Similar Recipes