लौकी का ढोकला (Lauki ka dhokla recipe in Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
  1. 1/2 किलोलौकी किसी हुई
  2. 1 बड़ी कटोरी बेसन
  3. 1/2 कटोरीसूजी
  4. 1प्याज बारीक कटी
  5. 1टमाटर बारीक कटा
  6. 1खीरा बारीक कटा
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1डंठल धनिया पत्ती बारीक कटी
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचमीठा सोडा
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 छोटी चम्मचतेल
  14. 1 छोटी चम्मचराई
  15. 1 छोटी चम्मचजीरा
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1/4 चम्मचहींग
  18. 1डंठल करी पत्ता
  19. 2सूखी लाल मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन में बेसन और सूजी डाल देंगे फिर उसमे किसी हुई लौकी प्याज़ टमाटर खीरा मिर्ची धनिया पत्ती अदरक लहसुन का पेस्ट हल्दी पाउडर और नमक डाल के अच्छे से मिलायेंगे सब्जी का जो पानी निकलेगा उसी से मिलायेंगे फिर १५ मिनट के लिए ढक के रख देंगे

  2. 2

    अब पेस्ट मे मीठा सोडा डाल के अच्छे से मिलायेंगे फिर केक बनाने वाले बरतन में थोड़ा तेल लगा के पेस्ट डाल देंगे अब एक कढ़ाई में २. ३ गिलास पानी डाल के गरम करेंगे जब उबलने लगेगा तो उसमे स्टैण्ड रख के पॉट रख के २५ मिनट तक मध्यम आँच में पकायेंगे

  3. 3

    अब चाकू डाल के चेक कर लेंगे अगर चाकू में नहीं चिपका तो पक गया है अगर चिपके तो ५ मिनट और पका के गैस बन्द कर देंगे और ठंडा होने देंगे फिर चाकू से चारो तरफ से निकाल के प्लेट में पलट लेंगे

  4. 4

    अब एक पैन में तेल डालकर गरम करेंगे फिर उसमे हींग राई जीरा करी पत्ता हल्दी सूखी लाल मिर्च डाल के पकायेंगे फिर गैस धीमा करके ढोकले को सैगा डाल के सुनहरा होने तक पकायेंगे फिर पलट लेंगे और दूसरे तरफ भी सुनहरा होने तक पकायेंगे फिर गैस बन्द करके प्लेट में निकाल लेंगे

  5. 5

    हमारा लौकी का ढोकला तैयार है गरम गरम. सॉस या चटनी के साथ परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

कमैंट्स (28)

Similar Recipes