2 लेयर लौकी ढोकला (2 layer lauki dhokla recipe in Hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

बच्चो को सब्ज़ी खिलाने का नया और हेल्दी तरीका।
#PPBR
#पोस्ट3

2 लेयर लौकी ढोकला (2 layer lauki dhokla recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

बच्चो को सब्ज़ी खिलाने का नया और हेल्दी तरीका।
#PPBR
#पोस्ट3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोलौकी (कदुकस की हुई)
  2. 1-1/2 टेबल स्पून बारीक सूजी
  3. 1 ग्लासछाछ
  4. 1 बड़ा चम्मचअदरक, लेहसुन, मिर्ची का पेस्ट
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचसफेद तिल
  13. आवश्यकता अनुसारमिठी नीम पत्ती
  14. आवश्यकता अनुसार नारियल कीस
  15. 2लंबी कटी हरी मिर्च
  16. 1 कटोरी तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में कदु कस किया हुआ लोकी, बारीक सूजी, अदरक, लेहसुन मिर्च का पेस्ट डाले और मिलाए.

  2. 2

    अब इसे फेट कर 5 मिनट का रेस्ट दे.

  3. 3

    फीर इसमे धीरे धीरे छाछ मिला के ढोकला के बेटर जैसे रेडी कर ले. फीर नमक स्वादानुसार डाले, और मिठा सोडा डाले.

  4. 4

    बेटर के दो पार्ट मैं डिवाइड कर ले. एक बेटर मैं हल्दी पाउडर डाल कर मिक्स कर लें. और एक को सफेद रहने दे.

  5. 5

    अब एक कड़ाही लें और इसमें पानी डालें और एक स्टैंड रखे फीर एक प्लेट को तेल से लगाए और सफेद वाला बेटर पोर करे. फीर उसके ऊपर हल्दी वाला बेटर डालें. और दोनों को भाप मैं पकने दें.

  6. 6

    8 से 10 मिनट मैं आपके ढोकला रेडी हो जाएगा

  7. 7

    एक चाकू डाल कर चेक करें. और ढोकला को ऊपर से बघार लगए.

  8. 8

    एक पेन मैं तेल डाले और थोड़ा सा गरम होने के बाद सबसे पहले राई डालें फिर जीरा, सफेद तिल, हरी मिर्च, मीठी नीम पत्ती, थोड़ा सा नमक डाले. आपका 2 लेयर ढोकला रेडी है.

  9. 9

    एक प्लेट मै निकाले और हरी धनिया, नारियल कीस से सजाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes