पोटैटो  नगेट्स (Potato nuggets recipe in Hindi)

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

#child
पोटैटो नगेट्स बच्चों बड़ों सभी को बहुत पंसंद आते हैं। कुछ समझ नहीं आए, तब जल्दी बनने वाली रेसिपी हैं। ये बच्चों के टिफ़िन में भी रख सकते हैं। बच्चों को तो फ़ेवरेट।

पोटैटो  नगेट्स (Potato nuggets recipe in Hindi)

#child
पोटैटो नगेट्स बच्चों बड़ों सभी को बहुत पंसंद आते हैं। कुछ समझ नहीं आए, तब जल्दी बनने वाली रेसिपी हैं। ये बच्चों के टिफ़िन में भी रख सकते हैं। बच्चों को तो फ़ेवरेट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनिट
८-१० पीस
  1. 1 कपउबले हुए आलू
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  3. 3 बड़े चम्मच ब्रेड क्रम्स
  4. 2 छोटी चम्मचचीज़
  5. 1/2 छोटी चम्मचमिक्स हर्बस
  6. 1/4 चम्मचचिली फ़्लेकस
  7. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचअरारोट
  12. 1छोटी लाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. घोल के लिए
  16. 3 चम्मचअरारोट
  17. 1/2 कप ब्रेड क्रम्स (ऊपर से लगाने के लिए)
  18. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  19. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में उबले, किसे हुए आलू लीजिए। और सारी सामग्री को अच्छे से मिलाए।

  2. 2

    अब हाथों में थोड़ा सा तेल लगाए, और आलू के मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लें। और नगेट्स का शेप दें। सारे इसी तरह बनाकर तैयार कर लें।

  3. 3

    अब अरारोट में पानी डालकर पतला घोल तैयार करें। इसमें नमक व काली मिर्च मिलाए ।

  4. 4

    अब सभी नगेट्स को अरारोट के घोल में डालें । और उसके बाद ब्रेड क्रम्स में डालें । इस तरह सारे नगेट्स तैयार कर लें। अब इन्हें गरम तेल में तल लें।

  5. 5

    आप चाहे तो इसे एअर फ़ायर में फ़्राय भी कर सकते हैं।

  6. 6

    तैयार हैं, टेस्टी पोटैटो नगेट्स। सॉस व चटनी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

Similar Recipes