वेज चीज़ नगेट्स (veg cheese nuggets recipe in Hindi)

Supriya Gupta
Supriya Gupta @cook_24512549
Kanpur

#VN #child
मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरी हर रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी हो, आज की रेसिपी बच्चों के लिए तो खास है ही लेकिन सभी इस का आनंद ले सकते हैं ।

वेज चीज़ नगेट्स (veg cheese nuggets recipe in Hindi)

#VN #child
मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरी हर रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी हो, आज की रेसिपी बच्चों के लिए तो खास है ही लेकिन सभी इस का आनंद ले सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 लोग
  1. 1 कटोरीबारीक कटी गोभी
  2. 1 कटोरीबारीक कटी गाजर
  3. 1/2 कटोरी बारीक कटी शिमला मिर्च
  4. 5-6उबले आलू
  5. 250 ग्रामपनीर
  6. 2 बड़े चम्मच मैदा
  7. 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  8. 2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 4ब्रेड के ब्रेड क्रंब्स
  12. आवश्यकता अनुसारचीज़
  13. 1/2 लीटररिफाइंड तेल (सेकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पनीर के छोटे-छोटे पीस करके उसमें नमक,लाल मिर्च और गरम मसाला मिलाकर रख देंगे ।

  2. 2

    अब सब्जियों को कुकर में उबाल लेंगे उबलने पर छलनी से छानेंगे,एक थाली में उबले आलू मैश करेंगे इसी में उबली हुई सारी सब्जियां भी मैश करेंगे लाल मिर्च,गरम मसाला और स्वाद अनुसार नमक डालकर मिश्रण तैयार करेंगे । एक बर्तन में कॉर्न फ्लोर और मैदा का घोल भी तैयार करके रखेंगे ।

  3. 3

    तैयार मिश्रण से नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर फैलाएंगे इसमें पनीर का एक पीस रखेंगे और अगर हमें चीज़ इस्तेमाल करना है तो क्रश कि हुई चीज़ भी साथ में लगाएंगे और इसे मिश्रण से कवर कर देंगे और अच्छी सी शेप देंगे ।

  4. 4

    अब इन नगेट्स को कॉर्नफ्लोर और मैदा के घोल में डिप करेंगे फिर ब्रेड क्रंब्स से लपेटें, अच्छा शेप देते हुए ऐसे ही सारे नगेट्स को तैयार कर लेंगे नगेट्स तलने के लिए तैयार हैं ।

  5. 5

    तेल को गर्म होने रखेंगे तेल गर्म होने पर नगेट्स को तलने के लिए पैन में डालेंगे और हल्की आंच में सकेंगे, नगेट्स हल्के भूरे रंग के सिक जाएंगे तो इनको पेन से बाहर कर लेंगे अब इन गरमा गरम नगेट्स को मेआनीज के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya Gupta
Supriya Gupta @cook_24512549
पर
Kanpur

Similar Recipes