पंजाबी राजमा मसाला(panjabi rajma masala recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#rb
राजमा को बहुत से लौंग स्वाद के लिए खाते है सेहत के लिए नहीं
ताकत का बहुत अच्छा माध्यम राजमा में उच्च मात्रा में आयरन मौजूद होता है जिस वजह से यह ताकत देने का काम करता है राजमा में काफी मात्रा में प्रोटीन और आयरन पाया जाता है 100 ग्राम राजमा में लगभग 24 ग्राम प्रोटीन होता है

पंजाबी राजमा मसाला(panjabi rajma masala recipe in hindi)

#rb
राजमा को बहुत से लौंग स्वाद के लिए खाते है सेहत के लिए नहीं
ताकत का बहुत अच्छा माध्यम राजमा में उच्च मात्रा में आयरन मौजूद होता है जिस वजह से यह ताकत देने का काम करता है राजमा में काफी मात्रा में प्रोटीन और आयरन पाया जाता है 100 ग्राम राजमा में लगभग 24 ग्राम प्रोटीन होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपराजमा
  2. 2प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2बड़ी इलायची
  7. 1दालचीनी स्टिक
  8. 2लौंग
  9. 1 स्पूनजीरा
  10. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  15. 1 चुटकीभर हींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्कता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पंजाबी राजमा मसाला बनाने के लिए राजमा को पहले से भिगो कर रखे

  2. 2

    कुकर में राजमा और पानी डाले नमक,तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग,बड़ी इलायची डाल कर 4,5 सीटी लगाए

  3. 3

    पैन में ऑयल डाले हींग, जीरा कटी हरी मिर्च,प्याज डाले और हल्का भुने टमाटर काट कर डाले जब टमाटर सॉफ्ट हो जाए गैस बंद कर ले

  4. 4

    जब मसाला ठंडा हो जाए तो मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड कर ले पैन में ऑयल डाले कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,ग्राइंड किया हुआ मसाला डाले ऑयल उपर तेल आने तक तेज आंच पर पकाए अब हम धनिया पाउडर,नमक,हल्दी मिलाए और राजमा भी मिलाए

  5. 5

    राजमा को अच्छे से मसाले में मिक्स कर पानी भी मिला दे जब ऑयल सब्जी छोड़ दे गरम मसाला, कटी धनिया पत्ती से गार्निश कर चावल के साथ सर्व करे

  6. 6

    राजमा मसाला को आप रोटी के साथ भी खा सकते है चावल के साथ तो इसका मस्त कॉम्बिनेशन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes