सत्तू की लिट्ठी। (sattu ki litti recipe in Hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ग्राम‌ सत्तू
  2. 500 ग्रामगेहूं का आटा
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  4. 1/2 छोटी चम्मचमिर्च
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा,राई
  8. 1 छोटीचम्मचलहसुन-अदरक का पेस्ट
  9. 2हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  11. 1 छोटाप्याज बारीक काट कर
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1बडा चम्मच ऑईल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गेहूं का आटा लेकर उसमे नमक,सोडा हल्दी अजवाइन ऑयल मिलाकर गूंथ लें।

  2. 2

    अब लिट्ठी में भरने के लिए मसाला तैयार करेंगे जिसके लिए गैस पर कढ़ाई रखकर ऑयल गर्म करें उसमें ‌हींग, जीरा राई तड़काये फिर लहसुन अदरक का पेस्ट डाल कर भूनें और सत्तू मिलायें1मिनट भूनने के बाद गैस बंद कर दें फिर कटा हुआ प्याज़ बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती,मिर्च डाल कर सभी चीजें मिला लें।

  3. 3

    अब गूथे हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बनाकर उसमें तैयार किया मसाला भरकर लिट्ठी तैयार करेंगे

  4. 4

    तैयार लिट्ठी को इलेक्ट्रॉनिक ओवन में 120*पर 10-15मिनट सैंक लें फिर एक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें लिट्ठी डाल कर मिला लें। गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes