चीज़ ब्रेड (Cheese Bread recipe in Hindi)

Antima
Antima @cook_24718667

#PJ

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
एक प्लेट
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचऑरेगैनो
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचपिसी हुई शक्कर
  8. 1/2 कपदही
  9. 2 चम्मचपानी
  10. 2 चम्मचउबले हुए मकई
  11. 2 बड़े चम्मचमक्खन(बटर)
  12. 1/2 चम्मचऑरेगैनो
  13. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  14. 1/2 कटोरीबारीक कटा हुआ धनिया
  15. 1 कटोरीचीनी हुई चीज़

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में दो चम्मच मक्खन लेकर उसमें ऑरेगैनो चिली फ्लेक्सऔर बारीक कटा हुआ धनिया मिक्स करके रख ले अब एक बड़े कटोरे में छलनी रखकर उसमे मैदा नमक और बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर और शक्कर मिला ले

  2. 2

    उसके बाद उसके अंदर चिली फ्लेक्सऑरेगैनो दही डालकर अच्छे से बांध ले जरूर तो थोड़ा सा दो चम्मच पानी मिला ले थोड़ा ढीला ही रखना है

  3. 3

    5 मिनट बाद सूखा मैदा डालकर उसके ऊपर बंधा हुआ आटा फैला दें इसके बाद तैयार किया हुआ मक्खन फैला दें किनारे छोड़ दें अब छीनी हुई चीज़ और उबले हुए मकई डाल दें

  4. 4

    किनारे पर पानी लगाकर पैक कर ले उसके बाद कांटे की मदद से कीनारियां बंद कर ले ऊपर चाकू से तीन चीरे लगा ले मक्खन लगा ले ऊपर एक ट्रेन में मक्खन लगाकर अवन में डाल दें

  5. 5

    अब हमको 10 मिनट के लिए ओवन गरम कर ले 200 डिग्री पर उसके बाद 20 मिनट के लिए ट्रे में डालकर रख लें

  6. 6

    जैन चीज़ ब्रेड तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Antima
Antima @cook_24718667
पर

Similar Recipes