रेड रैडिश क्राफ्ट बग एंड बनी (Red radish craft bug and bunny recipe in Hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸

#emoji
मूली में पोसक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.. इसकी सेवन से किडनी स्वस्थ रहता है..ये हमारे शरीर से बिसैले पदार्थ को नस्ट करता है.. इसे कच्चे सलाद के रूप में या पका कर बयंजन के रूप में भी खा सकते हैं.. मूली दवा के भी क़ाम आता है..

रेड रैडिश क्राफ्ट बग एंड बनी (Red radish craft bug and bunny recipe in Hindi)

#emoji
मूली में पोसक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.. इसकी सेवन से किडनी स्वस्थ रहता है..ये हमारे शरीर से बिसैले पदार्थ को नस्ट करता है.. इसे कच्चे सलाद के रूप में या पका कर बयंजन के रूप में भी खा सकते हैं.. मूली दवा के भी क़ाम आता है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6रेड मूली
  2. 2-3चेरी
  3. 3-4 लौंग
  4. 2-3 ठूथ पिक
  5. 1/2 चम्मच मयो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूली और चेरी को अच्छे से धो लें... अब बनी या माउस बनायेंगे..

  2. 2

    एक मूली को पतले-पतले स्लाइस में काट लें इसे कान बनाने में यूज़ करेंगे..और बाक़ी मूली को दो-दो टुकड़े में काट लें.. अब एक मूली के टुकड़े को आगे की तरफ से फ़ेस बनाए, किसी चाकू की नोक से आइज और माउथ बना लें.. आइज की जगह लौंग भी लगा सकते हैं... अब इयर बनाने के लिए मूली के पीछे साइड में उपर से कट लगाए और उसमें मूली की पतले स्लाइस डाल कर फ़िक्स कर दें.. इसी तरह सभी को बना लें...

  3. 3

    अब लेडी बग बनाने के लिए, मूली की दो-दो टुकड़े कर लें.. और चेरी को छोटे-छोटे गोल सेप में काट लें..अब मूली का एक टुकड़े लें उसके पीछे की साइड से थोड़ा सा ट्रैंगल सेप में कट कर लें...

  4. 4

    ठुथ पिक का 3-4 टुकड़े कर लें, अब इसे मूली में आगे की तरफ लगाए और उसमें चेरी क टुकड़ा लगा कर फ़िक्स कर दें..अब एक ठुथ पिक की मदद से मयो को डॉट-डॉट जैसा मूली के उपर बना दें...

  5. 5

    अब क्यूट सा बनी और बग को हरे पत्ते के उपर और बीच-बीच में रख कर डेकोरेट कर लें...🐰🐞🐰🐞🐰🐞

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes